खाने में थूक मिलाने की घटनाओं पर योगी आदित्यनाथ सरकार सख्त, अध्यादेश लाने की तैयारी
Yogi government is strict against those who spit in food
Yogi government is strict against those who spit in food: खाने पीने की चीजों में थूकने वालों या यूरिन करने वालों से अब उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार ने सख्ती से निपटने की तैयारी है, ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए सरकार ठोस कानून लाने वाली है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल फूड स्टॉल्स पर थूकने से होने वाले प्रदूषण और धोखाधड़ी के मामले पर रोकथाम के लिए अधिकारियों के साथ मंथन किया. सरकार ने साफ कहा है कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों की ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
योगी आदित्यनाथ ने सितंबर में एक हाई लेवल बैठक के दौरान इस तरह की हरकतों पर अपनी नाराजगी व्यक्त की था और इसे जनता के विश्वास का उल्लंघन बताया था. उन्होंने यह भी आदेश दिया था कि सभी खाद्य प्रतिष्ठानों पर संचालकों, मालिकों और प्रबंधकों का नाम और पता अनिवार्य रूप से प्रदर्शित किया जाना चाहिए, ऐसा न करने पर उन्हें दंडित किया जाएगा. कहा जा रहा है कि यूपी सरकार जल्द ही कानून लाने वाली है, जिसमें खाद्य पदार्थ में इस तरह की मिलावट पाए जाने पर दोषी को कठोर दंड दिया जाएगा.
ये एक्शन कई घिनौनी घटनाओं के बाद लिया जा रहा है. सबसे हालिया घटना सहारनपुर का एक वायरल वीडियो है, जिसमें एक किशोर को रोटियों पर थूकते हुए देखा गया था, जिसके बाद रेस्तरां के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया था. इसी तरह नोएडा में, दो लोगों को मूत्र से जूस को दूषित करने के लिए हिरासत में लिया गया था, जबकि गाजियाबाद में एक विक्रेता को फलों के जूस में थूकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
थूक जिहाद पर धामी सरकार भी एक्शन में
वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी एक्शन की तैयारी में हैं. धामी ने कहा राज्य सरकार जीरो टॉलरेंस नीति के तहत काम करती है, ऐसे में थूक जिहाद को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सीएम धामी ने कहा है कि खाने-पीने की दुकानों में CCTV लगाए जाएं. उन्होंने कहा कि होटल-ढाबों के कर्मचारियों का सत्यापन हो.
बीजेपी शासित दो राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने खाने पीने के चीजों में थूकने और यूरिन करने वालों से सख्ती से निपटने की तैयारी कर ली है. सोशल मीडिया पर लगातार थूकने और यूरिन मिलाने की घटना सामने आ रही है, जिसके बाद सरकार सख्त हो गई है.