योग विश्व को भारत की बड़ी देन, सभी को गर्व होना चाहिए: अनुराग सिंह ठाकुर
International Yoga Day
150 करोड़ की लागत से भारत का 23वां नेशनल सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन स्पोर्ट्स हमीरपुर में बनेगा: अनुराग ठाकुर
मोदी जी का अमरीकी दौरा ऐतिहासिक होगा: अनुराग ठाकुर
21 जून 2023, हमीरपुर: International Yoga Day: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में आम- जनमानस व भाजपा कार्यकर्ताओं संग योग किया व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक एवं प्रजापति ब्रह्माकुमारी परिवार के सदस्यों से संपर्क से समर्थन कार्यक्रम के अन्तर्गत भेंट की।
योग कार्यक्रम के पश्चात सभा को सम्बोधित करते हुए श्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाए जाने का प्रस्ताव रखा था। दुनिया के लगभग सारे देशों ने उसका समर्थन किया और आज पूरे विश्व में धूमधाम से योग दिवस का आयोजन होता है. योग पूरे विश्व को भारत की बड़ी देन है. हमसभी को इसपर गर्व होना चाहिए. योग बिना किसी संसाधन या इक्विपमेंट के मात्र 20 से 30 मिनट प्रतिदिन में आपको आरोग्य बनाने का अद्भुत साधन है”
प्रधानमंत्री मोदी के अमरीका दौरे पर बोलते हुए श्री ठाकुर ने कहा, "आज मोदी जी अपनी पहली ऐतिहासिक स्टेट विजिट पर अमरीका पहुंचे हैं. आज भारतीय समयानुसार जब शाम को वहां सुबह होगी तब मोदी जी न्यूयार्क स्थित संयुक्त राष्ट्र के प्रांगण में 180 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधियों के साथ योग दिवस कार्यक्रम की अगुवाई करेंगे. ये समस्त भारतवासियों के लिए गर्व का पल है”
श्री ठाकुर ने आगे योग को वसुधैव कुटुम्बकम से जोड़ते हुए कहा, "योग दिवस के 'लोगो' को देखने से पता चलता है की इसमें दोनों जुड़े हाथ सार्वभौमिक चेतना के साथ साथ हमारे व्यक्तिगत चेतना के मिलन को भी दर्शाते हैं. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में भी इस बार वसुधैव कुटुम्बकम को थीम के रूप में रखा गया है जिसका मतलब है 'वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर'.यही इस बार हमारे G20 का भी थीम है."
श्री ठाकुर ने आगे कहा की भारत ने दुनिया को योग के साथ साथ आयुर्वेद और आध्यात्म की शक्ति भी प्रदान की है. कोरोना कल के समय जब दुनिया के बड़े देश वैक्सीन होर्डिंग में लगे थे तब भारत ने 'वैक्सीन मैत्री' चला कर 160 से अधिक देशों को वैक्सीन और जरूरी दवाएं उपलब्ध कराई. इसके साथ अपने देश में रिकॉर्ड समय में स्वदेशी वैक्सीन का निर्माण कर 220 करोड़ मुफ्त टीके दिए गए.
आगे योगासनों को खेल की मान्यता प्रदान किये जाने की जानकारी देते हुए केंद्रीय खेल मंत्री ने कहा की आज योगासन को स्पोर्ट्स की मान्यता है. इसमें राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में आप भाग ले सकते हैं. श्री ठाकुर ने आगे जानकारी देते हुए कहा, "भारत में 23 नेशनल सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन स्पोर्ट्स हैं. 23वां सेंटर हमने और कहीं नहीं बल्कि अपने हमीरपुर के लिए मंजूर किया है. यहां पूरे क्षेत्र के प्रतिभावान युवाओं का चयन कर उन्हें ट्रेनिंग दी जायेगी. खिलाड़ियों के चयन और ट्रेनिंग की प्रक्रिया चल रही है. इसके साथ हीं एक अत्याधुनिक स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाओं से लैश भवन हेतु भी 150 करोड़ की मंजूरी दे दी गयी है. ये प्रदेश के सबसे बड़े खेल भवनों में होगा. "
योग कार्यक्रम के पश्चात श्री ठाकुर ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ टिफ़िन बैठक व 'संपर्क से समर्थन' कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रजापति ब्रह्माकुमारी परिवार के सदस्यों से भेंट की।
वार्तालाप के बाद श्री ठाकुर ने कहा की चर्चा के दौरान मोदी सरकार की सकारात्मक छवि व ग़रीब कल्याण की योजनाओं का सही ढंग से क्रियान्वयन का फ़ीडबैक सेवा के हमारे संकल्प को और सुदृढ़ करेगा।
यह पढ़ें:
जयराम बोले- जलशक्ति मंत्री के ‘घर’ में पीने का पानी नहीं, जनता ने कर दी तालाबंदी
Himachal : योग दुनिया में शांति व सौहार्द का वातावरण बनाएगा : चमनलाल क्रांति सिंह