'हां जेल में बैठकर रची थी साजिश', अतीक का उमेश मर्डर केस में कबूलनामा, शाइस्ता भी थी शामिल!
Umesh Pal Murder Case
प्रयागराज। Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड में सबसे बड़ा खुलासा अब अतीक अहमद की तरफ से हुआ है। जानकारी के अनुसार पूछताछ में अतीक अहमद ने यह कबूल कर लिया है कि उमेश पाल की हत्या उसी ने करवाई थी। अतीक अहमद ने पुलिसकर्मियों से कहा कि उसने जेल में ही उमेश पाल की हत्या की साजिश रची थी।
अतीक ने कहा- वर्चस्व को लेकर कराई हत्या (Atiq said – murder was done for supremacy)
जानकारी के अनुसार अतीक ने अपने कबूलनामे में कहा कि वर्चस्व की आदावत में उसने उमेश पाल की हत्या करवाई थी। अतीक ने पूछताछ में बताया कि उमेश पाल उसकी जमीन पर कब्जा कर रहा था और उसे सजा दिलवाना चाहता था। इसलिए उसने उमेश पाल की हत्या करवा दी।
28 फरवरी साल 2006 में हुआ था अपहरण (The kidnapping took place on 28 February 2006)
28 फरवरी साल 2006 में उमेश पाल का अपहरण हुआ था। इसके एक साल बीतने के बाद उमेश पाल ने धूमनगंज थाने में अपने अपहरण की तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। दिलचस्प बात यह है कि उमेश पाल ने यह मुकदमा तब दर्ज कराया जब प्रदेश में बसपा की सरकार आई और मायावती साल 2007 में मुख्यमंत्री बनीं। उमेश की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अतीक, अशरफ और उनके कई करीबीयों पर केस दर्ज किया था।
यह पढ़ें:
Asad Encounter: असद के मरते ही ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा- 'मिट्टी में मिला दूंगा'