मनीमाजरा में सालों पुराना पीपल का पेड़ गिरा
Peepal Tree
ओल्ड रोपड़ रोड पर गाड़ियां और दोपहिया वाहन आये चपेट में
लोगों ने भागकर बचाई जान
अर्थ प्रकाश संवाददाता: पंचकूला/मनीमाजरा, 24 जनवरी: Peepal Tree: ओल्ड रोपड़ रोड पर मंगलवार की शाम को सालों पुराना पेड़(old tree) अचानक गिर गया। पेड़ की चपेट में दो से तीन गाड़ियां आकर क्षतिग्रस्त(three vehicles damaged) हो गई हैं। हालांकि, जबतक पेड़ को जबतक नही उठाया जाता तबतक नुकसान का पता नही लग सकता है। समाचार लिखे जाने तक लोग पीपल के भारी पड़ को हटाने को कोशिश कर रहे थे। बताया गया कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान का समाचार नहीं है। वहीं, स्थानीय लोगों ने इस घटना को लेकर नगर निगम के पुराने पेड़ों को लेकर किए गए सर्वे पर सवाल उठाए हैं।
करीब ढाई सौ साल पुराना था पेड़ / The tree was about 250 years old
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पीपल का पेड़ करीब ढाई सौ साल पुराना बताया जा रहा है और और रोपड़ के चौक के बीचो बीच यह पेड़ खड़ा था। शाम 7 बजे पेड़ अचानक बाजार की तरफ झुकते हुए गाड़ियों पर जा गिरा जिससे ओल्ड रोपड़ रोड पर जाम लगने शुरू हो गया। इस सड़क पर लोगों की भीड़ हमेशा रहती है। ऐसे में जैसे ही पेड़ गिरना शुरू हुआ लोगों ने वहां से दौड़ कर अपनी जान बचाई। पेड़ गिरते ही कई दोपहिया वाहन और कारें इसकी चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हुए हैं। बता दें कि मौसम खराब होने की वजह से शहर में सुबह से रात तक रुक रुक कर बारिश हो रही है। माना जा रहा है कि बारिश की वजह से ही सालों पुराना खड़ा पेड़ धराशाई हो गया। लोगों ने बताया कि कल सुबह को यह पेड़ उठाने का काम शुरू हो सकता है तब तक पेड़ की चपेट में बड़ी और छोटी गाड़ियां कितनी बड़ी और छोटी गाड़ियां चपेट में आई हैं, इसका पता लग सकेगा। उधर नगर निगम के अधिकारियों ने सूचना पाकर मौके का जायजा लिया निगम पेड़ को लोगों की मदद से रात को उठाना शुरू कर सकता है। समाचार लिखे जाने तक ओल्ड रोपड़ रोड पर पेड़ गिरने की घटना का जिस किसी को भी पता लगा तो वह तुरंत मौके पर पहुंच गया।
यह पढ़ें:
पंजाब के हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार, देखें CM भगवंत मान ने क्या बनाई योजना
पंजाब सरकार ने किसान कल्याण के लिए बांटे 125 करोड़ रुपये, देखें किन्हें मिलेगा लाभ