श्री हनुमंत धाम सेक्टर 40 बी में महिला सुंदरकांड सभा द्वारा श्री अयोध्या धाम के लिए यात्रा निकली

श्री हनुमंत धाम सेक्टर 40 बी में महिला सुंदरकांड सभा द्वारा श्री अयोध्या धाम के लिए यात्रा निकली

Yatra started for Shri Ayodhya Dham

Yatra started for Shri Ayodhya Dham

Yatra started for Shri Ayodhya Dham: आज श्री हनुमंत धाम सेक्टर 40 बी में महिला सुंदरकांड सभा द्वारा श्री अयोध्या धाम के लिए यात्रा जय श्री राम के जयकारों के साथ निकली । श्री अयोध्या धाम को अथर्ववेद में ईश्वर का नगर बताया गया है और इसकी संपन्नता की तुलना स्वर्ग से की गई है। इस उपलक्ष में प्रधान श्रीमती नीना तिवारी ने कहा कि 22 जनवरी 2024 को श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन श्री हनुमंत धाम में बहुत धूमधाम से किया गया था वहीं हमने ऐलान किया था कि हम एक जतथा लेकर शीघ्र ही अयोध्या धाम जाएंगे। इस उपलक्ष में आज 20 जनवरी 2024 को श्री हनुमंत धाम श्से श्री अयोध्या धाम के लिए एक बस रवाना हुई । बस करवाना होने से पहले पंडित जी ने उसकी विधि बत पूजा की तथा सब की मंगल यात्रा की कामना की तथा इस उपलक्ष में रिटायर्ड जस्टिस श्री  एस एन अग्रवाल जी ने बस को झंडी देखकर रवाना किया।



Loading...