पंचकूला के बाद अब यमुनानगर गोलियों से थर्राया; GYM से लौट रहे 3 युवकों पर अंधाधुंध गोलीबारी करते रहे बदमाश, 2 की मौत, 1 गंभीर
Yamunanagar Youths Double Murder Outside GYM Crime News
Yamunanagar Double Murder: हरियाणा के पंचकूला में 23 दिसंबर को 1 युवती और 2 युवकों की ताबड़तोड़ गोलियां मार हत्या कर दी गई थी। इस वारदात से पूरा पंचकूला थर्रा उठा हुआ था। वहीं अब एक ऐसी ही वारदात हरियाणा के यमुनानगर जिले में हुई है। जहां लखा सिंह खेड़ी कस्बा इलाके में 4 से 5 नकाबपोश बाइक सवार बादमाशों ने मौत का तांडव मचाया। बदमाशों ने 3 युवकों पर हमला किया और उनपर अंधाधुंध गोलीबारी की।
इस सनेसनीखेज वारदात में 2 युवकों की मौके पर मौत हो गई है। जबकि एक युवक की हालत गंभीर है। अस्पताल में उसका इलाज जारी है। वही वारदात की सूचना मिलते ही यमुनानगर एसपी समेत पुलिस और क्राइम यूनिट्स के कई आलाधिकारी मौके पर पहुंचे थे। वारदात का जायजा लिया गया और साक्ष्य जुटाये गए। वारदात को अंजाम देते हुए सभी बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। सामने आए एक सीसीटीवी वीडियो में वह अंधाधुंध गोलीबारी करते हुए देखे जा रहे हैं।
GYM से घर लौट रहे थे तीनों युवक, दौड़ाकर गोलियां मारीं
बदमाशों ने यह वारदात गुरुवार सुबह लगभग 8.15 बजे की। उस वक्त तीनों साथी युवक GYM से बाहर निकलकर एक गाड़ी में बैठकर अपने घर को लौट रहे थे। लेकिन इसी बीच बाइक पर आए बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और बिना मौका दिए गोलियां बरसाने लगे। इस दौरान बचने के लिए युवक इधर-उधर भागे भी। मगर बदमाशों ने पीछा करते हुए उन्हें दौड़ाकर गोलियां मारीं। इस बीच बदमाश 2 युवकों की हत्या कर फरार हो गए। जबकि 1 युवक की जान किसी तरह से बच गई। लेकिन उसकी हालत गंभीर है।
लौट-लौटकर गोलियां दाग रहे थे बदमाश
बदमाश काफी देर तक जिम के बाहर खून की होली खेलते रहे। मौके पर खाली पड़े गोलियों के खोल और बिखरे हुए खून के निशान देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता था कि कैसे बदमाशों ने दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया है। जो सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। उसमें देखा जा सकता है कि, बदमाश युवकों पर कई-कई गोलियां दाग रहे हैं। युवक बच न पायें इसके चलते बदमाशों ने लौट-लौटकर युवकों को गोलियां मारीं। जबकि युवक पहले से ही जमीन पर खून से लथपथ पड़े हुए थे।
आसपास के लोग दहशत में
बताया जाता है कि, गोलीबारी में GYM के साथ बने एक क्लीनिक के भी शीशे टूट गए हैं। क्योंकि जानकारी के अनुसार एक युवक जान बचाने के दौरान क्लिनिक में घुसा था। लेकिन बदमाशों ने यहां भी पहुंचकर युवक को गोलियों से छलनी कर दिया। फिलहाल इस वारदात के बाद आसपास के लोग दहशत में हैं। लोगों का कहना है गोलियों की आवाज ऐसे लग रही थी जैसे कोई आतिशबाजी हो रही हो। वही इस वारदात को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे है।
पुलिस जांच में जुटी, बदमाशों की तलाश
वारदात किसी गैंगवार या रंजिश से जुड़ी है या इसके पीछे कुछ और कारण है। ये सब तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा। फ़िलहाल इस वारदात ने कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं कि कैसे बदमाशों ने बेखौफ होकर इस वारदात को अंजाम दिया। अब देखना होगा कि पुलिस कब तक इस वारदात को सुलझा पाती है। फिलहाल, एसपी यमुनानगर राजीव देसवाल ने कहा कि जांच की जा रही है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लेंगे। उनकी तलाश जारी है।
रिपोर्ट- राकेश भारतीय
यह भी पढ़ें...