हेलो...10 लाख दे दो, वरना लाशें बिछ जाएंगी; हरियाणा के यमुनानगर में दो दुकानदारों को आई कॉल, धमकी देने वाले ने कहा- पुलिस के पास मत जाना
Yamunanagar Two Shopkeepers Get Extortion Call
Yamunanagar Two Shopkeepers Get Extortion Call: हरियाणा के यमुनानगर जिले में अपरध सिर चढ़कर बोल रहा है| कहीं इधर-उधर से लाशें मिलती हैं तो कहीं लाशें बिछाने की बात कही जाती है| मामला यमुनानगर के आजाद नगर का है| जहां के दो दुकानदारों को रंगदारी न देने की एवज में परिवार सहित मर्डर की धमकी दी गई है| फिलहाल, इस रंगदारी की मांग और परिवार सहित जान से मारने की धमकी मिलने पर दुकानदार खौफ में आ गए हैं और उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी है| हालांकि, धमकी देने वाले ने पुलिस के पास जान से मना किया था|
एक से 10 तो एक से 5 लाख की मांग
बताते हैं कि, दोनों दुकानदारों को कॉल एक ही नंबर से आई है| दोनों को सामान्य कॉल की गई| नंबर इंडिया का ही है| लेकिन धमकी देने वाले ने दोनों दुकानदारों से रंगदारी की रकम अलग-अलग मांगी| धमकी देने वाले ने एक दुकानदार से 10 लाख रुपए देने को कहा तो वहीं दूसरे को 5 लाख| जिस दुकादर से 10 लाख मांगे उसका नाम मुकेश लांबा है|
मुकेश लांबा ने बताया कि फोन करने वाले ने उनके सभी परिवार के सदस्यों के नाम बताए और कहा कि 10 लाख रुपए दे दो नहीं तो परिवार वालों को मार दूंगा। मुकेश लांबा ने कहा कि फोन करने वाले ने इसके लिए पुलिस को न बताने की भी धमकी दी। मुकेश लांबा ने बताया कि जब उन्होंने कहा कि वह एसपी को और पुलिस को बताएंगे तो फोन करने वाले ने कहा तेरा बुरा वक्त शुरू हो गया है। मर्डर होगा| इसके अलावा जिस दुकानदार से 5 लाख रूपए मांगे गए उसका नाम नरेंद्र ओबरॉय है| मुकेश लांबा और नरेंद्र ओबरॉय की दुकान आस-पास ही है|
फिलहाल, रंगदारी मांगने और धमकी देने का केस पुलिस ने दर्ज कर लिया है और आगे की बनती कार्रवाई कर रही है| पुलिस नंबर को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है| पुलिस दोनों दुकानदारों के पास भी पहुंची थी| बहराल अब देखना यह होगा कि धमकी देने वाला कौन है और उसे कब तक गिरफ्तार किया जाता है?
रिपोर्ट- राकेश भारतीय