Yamunanagar Two Shopkeepers Extortion Case
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

हरियाणा में फर्जी का 'डॉन'; दुकान पर ग्राहक नहीं आए तो घूम गया दिमाग, गुस्से में 2 दुकानदारों को घुमाया फोन, बोला- मर्डर या 10 लाख... तुम चुन लेना

Yamunanagar Two Shopkeepers Extortion Case

Yamunanagar Two Shopkeepers Extortion Case

Yamunanagar Two Shopkeepers Extortion Case: हरियाणा के यमुनानगर में एक शख्स को खुद की दुकान पर कम ग्राहकों का आना इतना खल गया कि वह अन्य दो दुकानदारों के पीछे पड़ गया| शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है| जलन में फर्जी का डॉन बन रंगदारी मांग रहा था| ध्यान रहे कि, बीते शनिवार को यमुनानगर के आजाद नगर से 2 दुकानदारों से रंगदारी मांगने और उन्हें मर्डर की धमकी देने का मामला सामने आया था| दोनों दुकानदार बेहद ज्यादा डर गए थे| क्योंकि उनसे उनके परिवार को भी मारने की बात कही गई थी|

शख्स ने एक दुकानदार से 10 तो एक से 5 लाख रूपए मांगे थे| वहीं, दोनों दुकानदारों ने इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी| जिसके बाद पुलिस ने रंगदारी मांगने और धमकी देने का केस दर्ज कर लिया था और आगे की बनती कार्रवाई शुरू कर दी थी| पुलिस नंबर को ट्रेस करने की कोशिश कर रही थी| जहां अब पुलिस ने मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए रंगदारी मांगने और धमकी देने वाले इस शख्स को धर दबोचा|

मिली जानकारी के अनुसार, धमकी देने वाले इस शख्स की खुद की दुकान है और यह कांड इसने इसलिए किया क्योंकि यह अपने दुकान पर कम ग्राहकों के आने के चलते परेशान था| शख्स ने जलन में आकर दोनों दुकानदारों को रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी दी|

यह पढ़ें- मेरा सिर शर्म से झुक गया है... दिल्ली में 20 साल की लड़की के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार, घटना देख LG भी सिहर गए