हरियाणा में फर्जी का 'डॉन'; दुकान पर ग्राहक नहीं आए तो घूम गया दिमाग, गुस्से में 2 दुकानदारों को घुमाया फोन, बोला- मर्डर या 10 लाख... तुम चुन लेना
Yamunanagar Two Shopkeepers Extortion Case
Yamunanagar Two Shopkeepers Extortion Case: हरियाणा के यमुनानगर में एक शख्स को खुद की दुकान पर कम ग्राहकों का आना इतना खल गया कि वह अन्य दो दुकानदारों के पीछे पड़ गया| शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है| जलन में फर्जी का डॉन बन रंगदारी मांग रहा था| ध्यान रहे कि, बीते शनिवार को यमुनानगर के आजाद नगर से 2 दुकानदारों से रंगदारी मांगने और उन्हें मर्डर की धमकी देने का मामला सामने आया था| दोनों दुकानदार बेहद ज्यादा डर गए थे| क्योंकि उनसे उनके परिवार को भी मारने की बात कही गई थी|
शख्स ने एक दुकानदार से 10 तो एक से 5 लाख रूपए मांगे थे| वहीं, दोनों दुकानदारों ने इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी| जिसके बाद पुलिस ने रंगदारी मांगने और धमकी देने का केस दर्ज कर लिया था और आगे की बनती कार्रवाई शुरू कर दी थी| पुलिस नंबर को ट्रेस करने की कोशिश कर रही थी| जहां अब पुलिस ने मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए रंगदारी मांगने और धमकी देने वाले इस शख्स को धर दबोचा|
मिली जानकारी के अनुसार, धमकी देने वाले इस शख्स की खुद की दुकान है और यह कांड इसने इसलिए किया क्योंकि यह अपने दुकान पर कम ग्राहकों के आने के चलते परेशान था| शख्स ने जलन में आकर दोनों दुकानदारों को रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी दी|