Yamunanagar Police Raid on Cafe in Haryana: हरियाणा में कैफे पर पुलिस की रेड; संचालक दरवाजा बंद करके भागने लगा
BREAKING
हाथरस: छात्राओं के यौन शोषण मामले में डिग्री कॉलेज के प्राचार्य गिरफ्तार, प्रोफेसर पर हो चुका है एक्शन, जानिए मामला कंट्रोल रूम में बजी घंटी... उत्तराखंड के सड़कों पर दौड़ने लगी NDRF की टीम, सच्चाई जान लोगों को मिली राहत पत्नी ने बताया- आतंकियों ने हिंदू-मुस्लिम पूछकर पति को मार डाला; कह रहे थे कलमा पढ़ो, कानपुर के शुभम की 2 महीने पहले हुई थी शादी प्रधानमंत्री मोदी ने कर दिया बड़ा ऐलान; कहा- आतंकियों को अब मिट्टी में मिलाने का समय आ गया, अकल्पनीय सजा देंगे, अंत तक नहीं छोड़ेंगे केंद्र सरकार ने दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई; शाम इतने बजे होगी यह बड़ी बैठक, कांग्रेस ने कहा- सरकार जो भी कदम उठाए, हम उसके साथ

हरियाणा में कैफे पर पुलिस की रेड; संचालक दरवाजा बंद करके भागने लगा, अंदर देखा तो 10 युवक-युवतियां थे, लोगों ने कहा था- गंदा काम होता है

Yamunanagar Police Raid on Cafe in Haryana

Yamunanagar Police Raid on Cafe in Haryana

Yamunanagar Police Raid on Cafe in Haryana: हरियाणा में होटल और स्पा सेंटर की आड़ में गलत धंधों को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस अक्सर रेड कर ऐसे धंधों का भंडाफोड़ करती है। फिलहाल, अब खबर यमुनानगर से है। जहां बुधवार को पुलिस की टीम ने एक कैफे पर रेड की।

बताते हैं कि, कैफे पर जैसे ही पुलिस की रेड पड़ी तो आसपास हड़कंप मच गया। वहीं कैफे के संचालक ने दरवाजा बंद करके जल्दी से भागने की कोशिश की लेकिन इस बीच पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया और इसके बाद जब कैफे का दरवाजा खोला गया तो अंदर करीब 10 युवक-युवतियां मौजूद थे। जिन्हें पुलिस ने बाहर निकाला और संचालक सहित सबको पूछताक्ष के लिए थाने ले गई।

लोगों ने कहा था- गंदा काम होता है

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने लोगों की शिकायतें आने के चलते कैफे पर अचानक से रेड की। लोगों की शिकायतें आ रही थीं कि कैफे के नाम पर अंदर गंदे और गलत काम किए जाते हैं। शिकायतों के चलते पुलिस ने सच्चाई जानने के लिए कैफे में अचानक रेड की योजना बनाई और कैफे पर रेड मार दी।

कैफे में बने थे छोटे-छोटे कैबिन, लगे थे गद्दे

बताया जाता है कि, कैफे में जब पुलिस ने रेड की तो अंदर छोटे-छोटे कैबिन बनाए गए थे जहां फोम के गद्दे छोटे छोटे बेड की शक्ल में मौजूद थे। माना जा रहा है कि, कैफे की आड़ में अंदर जिस्मफरोशी की जा रही थी और उसी के लिए ये छोटे-छोटे कैबिन और बेड की शक्ल में गद्दे लगाए गए थे। फिलहाल, पुलिस जांच और आगे की कार्रवाई कर रही है.

रिपोर्ट- राकेश भारतीय