यमुना विकास प्राधिकरण कर रही किसानों के साथ वादाखिलाफी : सुधीर त्यागी

यमुना विकास प्राधिकरण कर रही किसानों के साथ वादाखिलाफी : सुधीर त्यागी

Yamuna Development Authority

Yamuna Development Authority

किसानों को उनकी जमीनों का नही मिल रहा है मुआवजा 

किसान बड़ा आंदोलन करने की तैयारी में 

Yamuna Development Authority: ग्रेटर नोएडा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही के लिए तकनीकी ट्रायल शुरू हो गया है । लेकिन जिन किसानों की जमीन पर ये इंटरनेशनल एयरपोर्ट बना है । जेवर क्षेत्र के  किसान सरकार के वादों को पूरा होने का इंतजार कर रहे है । ... यमुना अथॉरिटी  किसानों को लूटने का काम कर रही है ।यमुना विकास प्राधिकरण  3100 रुपए मीटर के भाव से किसानों की जमीन खरीद रही है  और यमुना अथॉरिटी इसी जमीन पर  दो- दो लाख रुपए मीटर में प्लॉट काट कर  बेच रही है...  किसानों की जमीन खरीद कर नुमाइश लगा रही  है ।  उसको ऊंचे दाम में बेचने का काम रही है  ...ये आरोप किसान नेता सुधीर त्यागी ने 'दैनिक अर्थ प्रकाश 'से विशेष बातचीत करते हुए लगाए  उन्होंने कहा कि   जेवर क्षेत्र का किसान अथॉरिटी के खिलाफ  अपने हको के लिए हर आंदोलन कर रहा है ।

किसानों की लंबित मांगों को लेकर  किसान कल्याण परिषद और किसान मजदूर की आवाज के बैनर तले सुधीर त्यागी क्षेत्र के किसानों को लेकर गौतम बुद्ध नगर के डीएम साहब , यमुना अथॉरिटी के मुख्य कार्यपालक अरुण वीर सिंह ,  एसडीएम जेवर, और गौतम बुद्ध नगर के सांसद महेश शर्मा जी और जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह जी और समस्त प्राधिकरण अधिकारियों को मिलकर ज्ञापन दे चुके है ...  लेकिन यमुना अथॉरिटी ने किसानों की मांगों को हल करने के लिए अभी तक कोई प्रयास नहीं किया है । 
श्री सुधीर त्यागी ने कहा कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी बहुत अच्छी तरह से मजदूर की किसान की मदद करना चाहते है ... सबका साथ, सबका विकास और सबके साथ  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नारों को भी साकार कर रहे है ।इसी कड़ी में जेवर क्षेत्र के  विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह जी किसानों की मजदूरों की युवाओं की महिलाओं की बेरोजगारों की दयनीय हालत को सुधारने के लिए अथक प्रयास कर रहे है ..

  लेकिन यमुना प्राधिकरण  की नौकरशाही जिसमें  सिंचाई विभाग  और पीडब्ल्यूडी विभाग किसानों की दयनीय स्थिति  को  सुधारने के लिए काम नहीं कर रहे है ... जेवर क्षेत्र में जलभराव की बड़ी समस्या बनी हुई हुई है । किसानों को उचित मुआवजा नहीं मिला है  , जिन किसानों की अथॉरिटी जमीन छीन रही है  उनके बच्चों को भी रोजगार नहीं दे रही है ।

 किसान नेता सुधीर त्यागी ने बताया कि अब तक जिन गांवों की जमीन अधिग्रहण हो गई है उन गांवों के किसानों को विस्थापित  नहीं किया गया है ....  और जितने गांव एयरपोर्ट बनने में चले गए है .... आज तक उनका कोई सुनने वाला नहीं हैं... जेवर क्षेत्र में यमुना अथॉरिटी किसानों को लूटने का काम कर रही है जिससे जेवर क्षेत्र के किसानों में बहुत भारी रोष है ।सुधीर त्यागी ने बताया कि अगर यमुना अथॉरिटी ने गांवों की आबादी छोड़ने के लिए और मुआवजा बढ़ाने के लिए सही समय पर काम नहीं किया तो किसान यमुना अथॉरिटी को जमीन नहीं देंगे इसके लिए किसानों को सड़क से संसद तक या सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़नी पड़ी तो किसान लड़ाई लड़ने के लिए मजबूर होंगे.
श्री सुधीर त्यागी ने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी  और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी  और जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह जी से किसानों की तरफ से ये मांग करता हूं कि केन्द्र सरकार ने वर्ष 2013 में किसान कानून बनाया  और लागू हुआ उसके हिसाब से हमें सर्किल रेट के हिसाब से चार गुना मुआवजा मिले और 10 फीसदी  प्लाट मिले और किसानों के बच्चों को जेवर एयरपोर्ट में और जो कंपनियां आ रही है उसमें 80 फीसदी  नौकरी क्षेत्र के युवकों  को मिले ।