बड़ी मुश्किल में याकूब कुरैशी: शासन ने दी ये अनुमति, कार्टूनिस्ट का सिर कलम करने पर की थी 51 करोड़ की घोषणा
Danish Cartoon Controversy
मेरठ। Danish Cartoon Controversy: डेनमार्क के कार्टूनिस्ट का सिर कलम करने पर 51 करोड़ के इनाम की घोषणा के मामले में पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के खिलाफ शासन ने आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल करने के लिए अनुमति दे दी। हाल ही में पूर्व मंत्री याकूब को जेल से जमानत मिली है।
कोतवाली के सराय बहलीम निवासी पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी ने 17 फरवरी 2006 को फैज-ए-आम इंटर कालेज में आयोजित सभा में यह विवादित बयान दिया था। भाजपा नेता और श्रम कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सुनील भराला ने आठ अगस्त 2007 को देहली गेट थाने में याकूब के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
फिर से केस डायरी तैयार करने की मांगी थी अनुमति
पुलिस ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल करने के लिए शासन से अनुमति मांगी थी। शासन को भेजी केस डायरी गुम हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने एक बार फिर केस डायरी तैयार कर शासन से अनुमति मांगी।
सीओ कोतवाली अमित कुमार राय ने बताया कि शासन से चार्जशीट दाखिल करने की अनुमति मिल गई है। अगले दो दिनों में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी। गैंगस्टर और धोखाधड़ी में जेल से जमानत पर पूर्व मंत्री 31 मार्च 2022 को याकूब और दोनों बेटों इमरान व फिरोज सहित 17 लोगों पर अवैध तरीके से मीट फैक्ट्री चलाने के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।
जमानत पर बाहर है याकूब कुरैशी
इसके बाद नवंबर में पुलिस ने याकूब, इमरान व फिरोज सहित सात लोगों पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया। सात जनवरी को याकूब व इमरान जेल गए, जबकि 28 अगस्त को याकूब को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी।
यह पढ़ें:
‘मैं उस परिवार से आता हूं जिसके दादा ने ढाई हजार मर्डर किए हैं’, कानपुर में सिपाही का वीडियो वायरल
बरसाना में 2 श्रद्धालुओं की मौत, राधा अष्टमी पर दर्शन करने पहुंचे थे तीर्थयात्री