Xiaomi ने वृद्ध लोगों को दिया खास ऑफर, घर बैठे मिलेंगी ये मुफ्त सर्विस
- By Sheena --
- Saturday, 22 Apr, 2023
Xiaomi launches home phone setup service for senior citizens
Xiaomi Free Home Service: भारत में बजट स्मार्टफोन खूब खरीदे और बेचे जाते हैं। बजट स्मार्टफोन कई कंपनियां बनाती हैं जिसमें से एक चीनी कंपनी शाओमी भी है। भारत में शाओमी के स्मार्टफोन खूब खरीदे जाते हैं। इस बीच कंपनी ने एक खास प्रोग्राम बुजुर्गो के लिए शुरू किया है जिसके तहत उन्हें मुफ्त में मोबाइल फोन से जुड़ी सेवा घर पर ही प्रदान की जाएगी।
22 अप्रैल को अडानी की इस कंपनी की बड़ी बैठक, हो सकता है ये फैसला!
कैसे उठा पाएंगे लुत्फ
इस सर्विस के लिए आप चाहें, तो QR कोड स्कैन कर लीजिए या फिर आपको अपनी पर्सनल डिटेल देनी होगी। जब एक बार पर्सनल डिटेल सब्मिट हो जाएगी, तो Xiaomi सर्विस प्रतिनिधि की तरफ से कस्टम को कॉन्टैक्ट करके सर्विस टाइम और पिन कोड की जानकारी वेरिफाई की जाएगी। एक बार यह जानकारी वेरिफाई होने के बाद Xiaomi सर्विस प्रतिनिधि आपके घर पहुंचेगा। इसके अलावा कस्टमर हॉटलाइन नंबर 1800 103 6286 और वॉट्सऐप नंबर 8861826286 पर मैसेज या फिर कॉल करके सर्विस के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।
वृद्ध लोगों को मीलगि ये सर्विस
शाओमी इंडिया (Xiaomi India) के अध्यक्ष, मुरलीकृष्णन बी ने कहा, "शाओमी इंडिया में, हम अपने ग्राहकों को उनकी उभरती जरूरतों को पूरा करने के लिए अभिनव और अनुकूलित समाधान प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं। यह सेवा विशेष रूप से हमारे सीनियर सिटीजन उपयोगकर्ताओं के लिए डिजाइन की गई है जो विभिन्न कारणों से सेवा केंद्र पर जाने में सक्षम नहीं हो सकते हैं।" मुरलीकृष्णन ने कहा, "एक सीमित अवधि के लिए घर पर मुफ्त सेवा की पेशकश करके, हम अपने उपयोगकर्ताओं को हमारी टीमों के साथ बेहतर रूप से जुड़े रहने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं और हमें एक सहज सेवा प्रदान करने में सक्षम बनाना चाहते हैं। हम आने वाले वर्षों में ग्राहकों के एक बड़े नेटवर्क के लिए अपनी सेवाओं को सुलभ बनाने के अपने प्रयासों को जारी रखेंगे।"
अभी इन शहरों में शुरु हुई ये सर्विस
शाओमी ने ये सर्विस देश के 15 अलग-अलग शहरों में शुरु की है जिसमें चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नोएडा, अहमदाबाद, बैंगलोर, भोपाल, भुवनेश्वर और पुणे शामिल हैं। कंपनी ये सर्विस उन लोगों को प्रदान करेगी जो सर्विस सेंटर के 20 किलोमीटर के दायरे में रहते हैं।