Wrestler Pankaj Kumar won the title of big gardener's competition

Himachal : पहलवान पंकज कुमार ने जीता बड़ी माली की प्रतियोगिता का खि़ताब 

Pankaj-kumar

Wrestler Pankaj Kumar won the title of big gardener's competition

Wrestler Pankaj Kumar won the title of big gardener's competition : मंडी। बल्ह विधानसभा क्षेत्र के गांव गजनोहा में एक बहुत बड़े दंगल का आयोजन किया गया। इस दंगल के लिए छह लाख के करीब सहयोग राशि इकट्ठी  की गई थी। इस दंगल में स्थानीय पहलवानों के साथ साथ पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के नामी-गिरामी पहलवानों ने हिस्सा लिया । 

इस प्रतियोगिता में छोटी माली के विजेता सुंदर नगर से टेकू और उपविजेता विजय कुमार रहे। बड़ी माली के लिए मंडी के जाने माने पहलवान पंकज कुमार विजयी रहे । छोटी माली के विजेता पहलवान सुंदरनगर से टेकु को 11000 की राशि से सम्मानित किया गया और उपविजेता विजय कुमार को 9000 की राशि देकर सम्मानित किया गया। 

बड़ी माली में पंकज कुमार को 13000 और उपविजेता को 11000 की राशि देकर सम्मानित किया गया। लखदाता छींज कमेटी गजनौहा ने सभी पहलवानों और सभी दर्शकों का धन्यवाद और आभार प्रकट किया।

 

 

ये भी पढ़ें...

शिमला पुलिस ने 16 लापता नाबलिगों का प्रौद्योगिकी की मदद से 48 घंटे में पता लगाया

 

ये भी पढ़ें...

बल्ह का जगदीश मलेशिया में फंसा, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार