Bhagavan Shiv: सोमवार के दिन इस विधि से करें शिव पूजन, मिलेगी हर काम में सफलता
- By Habib --
- Sunday, 25 Dec, 2022
Bhagavan Shiv
हिंदू धर्म में सोमवार का दिन भगवान शिव Bhagavan Shiv को समर्पित माना गया है। बहुत से लोग सोमवार Monday के दिन भगवान शिव Bhagavan Shiv की पूजा करते हैं। कुछ लोग सोमवार के दिन व्रत भी करते हैं। सोमवार के दिन कुछ विशेष उपाय करने से भोलेनाथ जल्द प्रसन्न होते हैं और राह में आने वाली हर बाधाओं को दूर करते हैं।
ऐसा माना जाता है कि जो भी व्यक्ति सोमवार Monday के दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना और व्रत करता है उसे भगवान शिव Bhagavan Shiv का आशिर्वाद प्राप्त होता है. शिव अपने भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। सोमवार का व्रत करने से जीवन से दुख, रोग, कलह, क्लेश और आर्थिक तंगी दूर होती है। जीवन में विवाह संबंधी कोई परेशानी आ रही हो तो सोमवार का व्रत और पूजा करने से लाभ मिलता है।
सोमवार के दिन करें ये उपाय
सोमवार Monday के दिन स्नान करने के बाद 108 बार महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें। इससे जीवन में सुख-समृद्धि आती है। सोमवार के दिन शिव की पूजा में बिल्व पत्र, अक्षत, चंदन, धतूरा और आंकड़े का फूल चढ़ाएं। इससे भगवान शिव शीघ्र प्रसन्न होते हैं। सोमवार के दिन भगवान शिव का अभिषेक करने से विवाह संबंधित सभी दिक्कतें दूर होती हैं. सोमवार की पूजा हरे, लाल, सफेद, केसरिया, पीला या आसमानी रंग का वस्त्र पहन कर करें।
शिव पूजन में ना करें ये काम
भगवान शिव Bhagavan Shiv को प्रसन्न करना बेहद आसान होता है लेकिन जरा सी चूक से भगवान शिव नाराज भी हो जाते हैं। सोमवार की पूजा कभी भी काले रंग के वस्त्र पहन कर नहीं करनी चाहिए। भगवान शिव की पूजा में तुलसी का प्रयोग वर्जित माना गया है। भगवान शिव को कभी भी नारियल का पानी नहीं चढ़ाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: