Worship Lord Krishna like this on Akshaya Tritiya
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

अक्षय तृतीया पर ऐसे करें भगवान कृष्ण की पूजा, धन-संपदा में होगी वृद्धि, देखें क्या है खास

shri-krishan

Worship Lord Krishna like this on Akshaya Tritiya

अक्षय तृतीया का दिन हर मायने में शुभ होता है। इस शुभ अवसर का इंतजार लोग बेसब्री के साथ करते हैं, क्योंकि यह दिन पूजा-पाठ और अन्य शुभ कार्यों के लिए बहुत फलदायी होता है। ऐसी मान्यता है कि जो साधक इस दिन श्रद्धा के साथ पूजा करते हैं उन्हें भौतिक सुखों का वरदान मिलता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, यह दिन भगवान कृष्ण की पूजा के लिए भी बहुत खास है।

अक्षय तृतीया पर भगवान श्रीकृष्ण की करें विशेष पूजा

* साधक ब्रह्म मुहूर्त में उठकर पवित्र स्नान करें।

* इसके बाद अपने घर व मंदिर को अच्छी तरह साफ करें।

* एक वेदी पर श्रीकृष्ण और राधा रानी की प्रतिमा स्थापित करें।

* पंचामृत से स्नान करवाएं।

* उन्हें पीले वस्त्र अर्पित करें।

* पीले फूलों की माला चढ़ाएं।

* गोपी चंदन व हल्दी, कुमकुम आदि का तिलक लगाएं।

* श्रीकृष्ण के समक्ष देसी घी का दीपक जलाएं।

* मक्खन और मिश्री का भोग लगाएं।

* भोग में तुलसीपत्र अवश्य शामिल करें।

* कपूर और धूप से आरती करें।

* कृष्ण जी का ध्यान करें।

* शंखनाद पूजा समापन के बाद करें।

* किसी महिला का अपमान न करें।

* तामसिक चीजों का उपयोग न करें।

* पूजा में हुई गलती के लिए क्षमा प्रार्थना करें।

श्रीकृष्ण पूजन सामग्री

एक चौकी, पीला वस्त्र, भगवान कृष्ण की प्रतिमा, गोपी चंदन फूल, हल्दी, मोर का पंख
रोली, कुमकुम, मक्खन, मिश्री, तुलसीपत्र, दीपक, घी, बाती, कपूर, धूपबत्ती, गंगाजल, पवित्र जल, पंचामृत, पीली मिठाई, कृष्ण चालीसा

भगवान कृष्ण पूजा मंत्र
सच्चिदानंदरूपाय विश्वोत्पत्यादिहेतवे।।
तापत्रयविनाशाय श्रीकृष्णाय वयं नुम:।।
ऊँ देविकानन्दनाय विधमहे वासुदेवाय धीमहि तन्नो कृष्ण:प्रचोदयात।।

यह पढ़ें:

खाटू श्याम को गुलाब व इत्र चढ़ाने से पूरी होती है हर मनोकामना, देखें इसका महत्व

वैशाख अमावस्या पर जरूर करें इस स्तुति का पाठ, संकट से मिलेगी मुक्ति

अक्षय तृतीया पर करें इस स्तोत्र का पाठ, देखें क्या होगा लाभ