दुनिया की सबसे तेज महिला ड्राइवर जेसी कॉम्ब्स ने तोडा था 841 किमी की रेसिंग स्पीड का रिकॉर्ड, मौत के बाद हुआ गिनीज बुक में नाम दर्ज
- By Sheena --
- Friday, 24 Mar, 2023
Worlds Fastest Woman Driver Jessi Combs named in the Guinness World Records.
Worlds Fastest Woman Driver Jessi Combs: अमेरिका की चर्चित जेट कार रेसर जेसी कॉम्ब्स को दुनिया में सबसे तेज स्पीड से कार चलाने के रिकॉर्ड से नवाजा गया है। जेसी की मौत 27 अगस्त 2019 को ओरेगॉन के अल्वर्ड डेजर्ट में लैंड-स्पीड रिकॉर्ड को तोड़ने की कोशिश के दौरान हुई थी। इस दौरान उनकी जेट पॉवर्ड कार ने 841 किमी प्रति घंटे की स्पीड को पार कर लिया था।
सबसे तेज रफ्तार वाली महिला के नाम से जानी जाती थीं
बचपन से रफ्तार की शौकीन जेसी ने 2013 में 640.549 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से नया रिकॉर्ड बनाया था। इसके बाद वह दुनिया की सबसे तेज रफ्तार वाली महिला के नाम से लोकप्रिय हो गई थीं।
मौत के बाद गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम हुआ दर्ज
जेसी का यह रिकॉर्ड उसकी मौत के करीब 10 महीने बाद गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में बुधवार को दर्ज किया गया। जेसी की मौत सिर्फ 39 साल की उम्र में हो गई। उन्होंने 40 साल पहले अल्वर्ड के ही मरुस्थल में अपनी ही देश की किटी ओ'नील के बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ डाला।
पहले अमेरिकी स्टंटमैन किटी ओ'नील के नाम था रिकॉर्ड
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने पुष्टि की है कि 39 साल की जेसी कॉम्ब्स की कार ने 40 साल पहले किसी महिला द्वारा सबसे तेज स्पीड के कार चलाने के रिकॉर्ड को तोड़ा था। बतादें कि इससे पहले यह रिकॉर्ड अमेरिकी स्टंटमैन किटी ओ'नील के नाम था। जिन्होंने अपनी तीन पहियों वाली कार को 1976 में अल्वर्ड डेजर्ट में 823 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ाया था।
घर में बनाई थी तीन पहियों वाली कार
टैरी ने इस रिकॉर्ड की पुष्टि करते हुए कहा, ‘आखिरकार जेसी जीत ही गई, जिसके लिए उसने अपनी जान दी। कोई भी रिकॉर्ड उसके जज्बे से बड़ा नहीं हो सकता। यह ऐसा लक्ष्य था, जिसे वह हमेशा पाना चाहती थी। मुझे मेरी साथी पर गर्व है।’ साथ ही उसने बताया कि टैरी बताते हैं कि जेसी सुबह अलार्म बजने के साथ ही उठते हुए बाेली थीं- आओ, आज इतिहास बनाते हैं। यह हमारे लिए एक अद्भुत दिन था, क्योंकि विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए हमारे प्रयास का यह अंतिम अवसर था। इसके बाद जेसी अपनी कार से अल्वर्ड मरुस्थल में रेस के लिए अकेले ही रवाना हुई। जब पूरी तैयारी के साथ उसकी जेट कार ने रफ्तार पकड़ी और देखते ही देखते 841.338 किमी की रिकॉर्ड स्पीड को हासिल कर लिया। तभी तीन पहियों वाली कार के अगले पहिए में तकनीकी खराबी आ गई और कार हादसे का शिकार हो गई। जेसी ने यह कार घर में ही बनाई थी। अमेरिका के हार्नी काउंटी शेरिफ कार्यालय ने कहा कि दुर्घटना के समय कार की स्पीड 885.139 किमी से ज्यादा थी। जेसी की मौत सिर में तेजी से चोट लगने के कारण हुई और उनकी कार में आग लग गई। हालांकि, उन्हें तत्काल बाहर निकाल लिया गया, लेकिन अस्पताल ले जाने के पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया था।’