पाकिस्तान ने भारत को परमाणु हमले की धमकी दी; पाक मंत्री ने कहा- हमारे 130 परमाणु हथियार कोई सजावट के लिए नहीं, ये भारत के लिए

Pakistani Minister Threats India For Nuclear Weapons Attack

Pakistani Minister Threats India For Nuclear Weapons Attack

Pakistan Threats India: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के कड़े रुख से पाकिस्तान बौखला गया है और हताशा में लगातार गीदड़ भभकी दे रहा है। सिंधु जल समझौते को रोके जाने के फैसले से पाकिस्तान इतना पागल हो गया है कि, उसने अब खुलेआम भारत पर परमाणु हमले की धमकी तक दे दी है। पाकिस्तान के मंत्री हनीफ अब्बासी ने भारत को परमाणु हमले की धमकी देते हुए कहा है कि, हमने हमारे 130 परमाणु हथियार कोई सजावट के लिए नहीं रखे हैं, ये भारत के लिए ही हैं।

हमारी मिसाइलों और परमाणु हथियारों का रुख भारत की ओर

पाकिस्तानी मंत्री ने कहा कि, हमारे प्रधानमंत्री ने कह दिया है कि भारत अगर पानी बंद करेगा तो फिर वह जंग के लिए तैयार हो जाये। इसलिए हमारी मिसाइलें चौकों पर सजाने के लिए नहीं हैं। हमने हमारे 130 परमाणु हथियार कोई सजावट के लिए नहीं रखे हुए हैं। और भारत को यह पता ही नहीं है कि हमने पाकिस्तान के किस-किस हिस्से में ये रखे हुए हैं। ये दुनिया भी जानती है और भारत को भी मालूम है।

भारत कई बार हमला कर चुका होता

पाकिस्तानी मंत्री हनीफ अब्बासी ने आगे कहा कि, अगर पाकिस्तान के पास परमाणु हथियार न होते तो भारत अब तक कई बार हमला कर चुका होता। भारत ने इसकी कई बार कोशिश की। लेकिन भारत को जब पता चला कि, हमारी मिसाइलें और हमारे परमाणु हथियार एक्टिव हैं तो भारत पीछे हट गया। हनीफ अब्बासी ने कहा कि, मैं फिर से दोहारा रहा हूं कि, हमारी मिसाइलें और हमारे परमाणु हथियार सजावट के लिए नहीं हैं। इनका रुख भारत की तरफ है और किसी की तरफ नहीं है।

पाकिस्तानी मंत्री हनीफ अब्बासी ने कहा कि, भारत ये सोचें भी न कि वो पाकिस्तान की हद को पार करेगा। अगर ऐसा किया तो उसका खामियाजा भारत को भुगतना पड़ेगा।

फिलहाल, पाकिस्तान में दहशत का माहौल बना हुआ है। ऐसे बयानों का मकसद लोगों की हताशा को शांत करना है। इससे पहले पाकिस्तान के पीएम शाहबाज़ शरीफ़ ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर की तरह ‘कश्मीर हमारी गर्दन की नस है’ वाले जिन्ना के बयान को दोहराया था।

वहीं सिंधु जल समझौते को रोके जाने के फैसले को लेकर पाकिस्तानी नेता बिलावल भुट्टो ने भारत को खून बहाने की धमकी दे डाली थी। बिलावल भुट्टो ने कहा था कि, सिंधु दरिया में या तो पाकिस्तान का पानी बहेगा या फिर इस दरिया में भारत का खून बहेगा। बिलावल भुट्टो का कहना था कि, सिंधु हमारा है और हमारा रहेगा। भारत सिंधु जल समझौते को रोकने का फैसला नहीं कर सकता।