'PM मोदी से बातचीत करना सम्मान की बात'; अरबपति एलन मस्क ने कहा- मैं भारत आने का इंतजार कर रहा हूं, किया ये खुलासा

Elon Musk Reply on PM Modi Post After Phone Talk News
Elon Musk India Visit: बीते कल (18 अप्रैल) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेस्ला-स्पेसएक्स के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क से फोन पर बातचीत की थी। दोनों के बीच फोन पर कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। जिसकी जानकारी पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दी। जहां अब पीएम के इसी पोस्ट पर एलन मस्क ने रिप्लाई किया है। वहीं इसी रिप्लाई के साथ एलन मस्क ने ये भी खुलासा कर दिया है कि वो भारत कब आ रहे हैं और आने के लिए कितने बेसब्र हैं।
'PM मोदी से बातचीत करना सम्मान की बात'
पीएम मोदी से बातचीत को लेकर एलन मस्क ने कहा कि, ''प्रधानमंत्री मोदी से बात करना सम्मान की बात थी। मैं इस साल के अंत में भारत आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूँ!'' यानि भारत-अमेरिका की साझेदारी के बीच पीएम मोदी और एलन मस्क के बीच गज़ब बॉंडिंग दिख रही है। एलन मस्क लगातार पीएम मोदी की तारीफ करते नजर आ रहे हैं, यहां तक कि वह एक बार खुद को मोदी का फैन भी बता चुके हैं।
दो महीने के भीतर एलन मस्क से दूसरी बार बातचीत
पीएम मोदी और एलन मस्क के बीच इसी साल फरवरी में मुलाकात हुई थी। तब पीएम मोदी ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार अमेरिका के दौरे पर थे। इस दौरान पीएम ने वाशिंगटन में ट्रंप से मुलाक़ात करने के अलावा एलन मस्क से मुलाक़ात की थी। इसलिए दो महीने के भीतर पीएम मोदी और एलन मस्क की ये दूसरी बार बातचीत हुई है। वहीं खास बात ये है कि, पीएम मोदी और एलन मस्क के बीच यह बातचीत ऐसे समय में हुई है जब टैरिफ युद्ध छिड़ा हुआ है।
बता दें कि, इस समय एलन मस्क राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शासनिक सहयोगी हैं। ट्रंप ने एलन मस्क को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी का हेड बनाया है। साथ ही वह ट्रंप के सलाहकार भी हैं।