अमेरिका का भीषण हमला; ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों पर एयर स्ट्राइक, 25 सेकेंड में बिखेर दिया तबाही का मंजर, सब खत्म, VIDEO

America Attack on Houthi Rebels

America Big Attack on Houthi Rebels US Air Strike Video Donald Trump

America Attack on Houthi Rebels: इस समय अमेरिका और ईरान के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में ईरान को बमबारी की धमकी दी तो वहीं दूसरी तरफ ईरान ने भी अमेरिका को ललकार दिया। वहीं अब इस सबके बीच अमेरिका ने ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों पर भीषण हमला किया है। बताया जा रहा है कि, यमन में इकट्ठा हूती विद्रोहियों के दल पर अमेरिका ने एयर स्ट्राइक की। अमेरिका ने इस हवाई हमले में तबाही का मंजर बिखेर दिया।

पल भर में सब ढेर...

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने हूती विद्रोहियों पर किये गए हमले का वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में अमेरिकी फाइटर प्‍लेन हूती विद्रोहियों पर बम गिराते दिख रहे हैं। वीडियो में देखा जा रहा है कि, नीचे एकत्र हूती विद्रोहियों को अमेरिकी फाइटर प्‍लेन निशाना बनाते हैं और इसके बाद उन्हें तबाह कर देते हैं। 25 सेकेंड में ही तबाही का मंजर बिखर जाता है और पल भर में सब ढेर देखे जाते हैं।

हूती विद्रोहियों पर हमले पर ट्रंप का बयान

वीडियो जारी करने के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बयान भी जारी किया है। ट्रंप ने कहा कि, ''ये हूती अमेरिका पर हमले की योजना बनाने और निर्देश पाने के लिए एकत्र हुए थे। उफ़, अब ये हूती हमला नहीं कर पाएंगे। वे अब हमारे जहाज़ों को फिर कभी नहीं डुबोएँगे!''। दरअसल, हूती विद्रोही समुद्र में अमेरिका के जहाजों को लगातार निशाना बना रहे थे। जिसके बाद अमेरिका ने यह बड़ी कार्रवाई की। वहीं ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों पर अमेरिका के हमले जारी हैं।