मिस्त्र के तट पर बड़ा हादसा, पर्यटक सबमरीन डूबी; छह की मौत और नौ घायल
Submrine Accident in Egypt
काहिरा : Submrine Accident in Egypt: मिस्र के लोकप्रिय स्थल हर्गहाडा के तट के पास लाल सागर में पर्यटकों की एक पनडुब्बी के डूबने से छह लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए. दो निकाय अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
लाल सागर गवर्नरेट द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, आपातकालीन दल 29 लोगों को बचाने में सफल रहा. पनडुब्बी पर्यटक सैरगाह क्षेत्र के एक समुद्र तट से निकली थी और इसमें विभिन्न देशों के 45 पर्यटक सवार थे. पनडुब्बी के डूबने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. कई पर्यटक कंपनी ने क्षेत्र में संघर्षों के खतरों के कारण लाल सागर में यात्रा बंद कर दिया है या सीमित कर दिया है.
डेलीमेल के अनुसार घायलों की हालत के मद्देनजर उनको ले जाने के लिए 21 एम्बुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया. सबमरीन में सवार सभी लोग मिस्र की कोरल फीस और ट्रॉपिकल मछलियों को एक्सप्लोर करने के लिए निकले थे, लेकिन इससे पहले ही हादसा हो गया.
सभी पर्यटक रूस के थे
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रूसी दूतावास ने फेसबुक पर एक बयान में पुष्टि की कि जहाज एक नियमित पानी के नीचे सैर कर रहा था, और उसमें नाबालिगों सहित 45 रूसी पर्यटक सवार थे. साथ ही दूतावास ने कहा कि अधिकांश यात्रियों को बचा लिया गया और उन्हें होटलों और हॉस्पिटलों में ले जाया गया, लेकिन किसी भी गंभीर स्वास्थ्य समस्या की सूचना नहीं मिली. रूसी राजनयिक घटनास्थल पर हैं और जांच जारी है.