यूक्रेन में 'सीमित युद्धविराम' पर राजी हुआ रूस, डोनाल्ड ट्रंप के फोन पर बातचीत के बाद व्लादिमीर पुतिन ने दिया बड़ा भरोसा

Russia Ukraine War
वॉशिंगटन: Russia Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन युद्ध विराम पर सहमत हो गए. इससे रूस-यूक्रेन के बीच जल्द संघर्ष विराम होने की उम्मीद है. ट्रंप ने मंगलवार (स्थानीय समय) को टेलीफोन पर पुतिन से बातचीत की.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा कि पुतिन के साथ उनकी बातचीत उत्पादक रही है. दोनों नेता सभी ऊर्जा और बुनियादी ढांचे पर तत्काल युद्ध विराम पर सहमत हुए. ट्रंप ने कहा कि पुतिन ने शांति समझौते की शर्तों पर चर्चा की. युद्ध विराम की प्रक्रिया में अब तेजी आएगी.
ट्रंप ने पोस्ट में लिखा, "रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ आज मेरी फोन पर हुई बातचीत बहुत अच्छी और उत्पादक रही. हम सभी ऊर्जा और बुनियादी ढांचे पर तत्काल युद्ध विराम पर राजी हुए, इस समझ के साथ कि हम पूर्ण युद्ध विराम के लिए तेजी से काम करेंगे और आखिरकार रूस और यूक्रेन के बीच इस भयानक युद्ध को समाप्त करेंगे."
उन्होंने आगे लिखा, "अगर मैं राष्ट्रपति होता तो यह युद्ध कभी शुरू नहीं होता! शांति के लिए अनुबंध के कई तत्वों पर चर्चा की गई, जिसमें यह तथ्य भी शामिल है कि हजारों सैनिक मारे जा रहे हैं, और राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति जेलेंस्की दोनों युद्ध को खत्म करना चाहते हैं. युद्ध विराम की प्रक्रिया अब पूरी तरह से लागू है और हम उम्मीद करते हैं कि मानवता की खातिर हम इसे पूरा करेंगे!"
अमेरिका-रूस के बीच बेहतर द्विपक्षीय संबंधों की वकालत
ट्रंप और पुतिन के बीच बातचीत में मुख्य मुद्दा रूस-यूक्रेन संघर्ष था और दोनों नेताओं ने स्थायी शांति की जरूरत पर सहमति जताई. उन्होंने काला सागर में प्रस्तावित युद्ध विराम और मध्य पूर्व में व्यापक क्षेत्रीय स्थिरता पर भी चर्चा की. बातचीत के दौरान, दोनों नेताओं ने माना कि अमेरिका और रूस के बीच बेहतर द्विपक्षीय संबंध दोनों देशों के लिए लाभदायक हो सकते हैं.
व्हाइट हाउस के एक बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति ट्रंप और राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन में शांति और युद्ध विराम की जरूरत के बारे में बात की. दोनों नेताओं ने सहमति जताई कि इस संघर्ष को स्थायी शांति के साथ खत्म करने की जरूरत है. उन्होंने अमेरिका और रूस के बीच बेहतर द्विपक्षीय संबंधों की वकालत भी की.
30 दिनों का युद्ध विराम !
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने यूक्रेन में 30 दिनों के युद्ध विराम पर बातचीत करने के लिए पुतिन के साथ बातचीत की. ट्रंप प्रशासन यूक्रेन द्वारा युद्ध को अस्थायी रूप से रोकने पर सहमति जताने के बाद संघर्ष को तत्काल रोकने पर जोर दे रहा है.