दिलजीत दोसांझ ने PM मोदी से मुलाकात की; दोनों एक-दूसरे की तारीफ में कसीदे पढ़ते रहे, सोशल मीडिया पर लोग बोल रहे- चौंका दिया

Punjabi Singer Diljit Dosanjh met Prime Minister Narendra Modi Video

Punjabi Singer Diljit Dosanjh met Prime Minister Narendra Modi Video

Diljit Dosanjh met PM Modi: पंजाबी मेगा स्टार दिलजीत दोसांझ इस समय देश ही नहीं पूरी दुनिया में सुर्खियों में हैं। जहां इस बीच दिलजीत की चर्चा तब और तेज हो गई है। जब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की है। नए साल के पहले दिन 1 जनवरी बुधवार को दिलजीत दोसांझ दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पहुंचे और यहां पीएम मोदी से लंबी मुलाक़ात की।

जहां इस मुलाकात के दौरान दिलजीत और पीएम मोदी दोनों ही एक-दूसरे की तारीफ में कसीदे पढ़ते रहे। दिलजीत दोसांझ ने पीएम मोदी के बगल में बैठ हुए उन्हें गीत भी सुनाया। जहां दिलजीत के गीत गाते हुए पीएम मोदी अपने हाथ से टेबल बजाते हुए दिखे। फिलहाल, सोशल मीडिया पर लोग बोल रहे हैं कि, यह मुलाक़ात वाकई चौंकाने वाली है। इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

"सत श्री अकाल" से दिलजीत दोसांझ का अभिवादन

दिलजीत दोसांझ और पीएम मोदी की इस खास मुलाकात का एक वीडियो भी जारी किया गया है। जिसमें जब दिलजीत दोसांझ प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचते हैं तो पीएम मोदी "सत श्री अकाल" से दिलजीत दोसांझ का अभिवादन करते हैं। वहीं दिलजीत दोसांझ भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शिष्टाचार के साथ फूलों का गुलदस्ता भेंट करते हैं। इसके बाद जब दोनों एक साथ बैठते हैं तो तारीफ के कसीदे शुरू हो जाते हैं।

दिलजीत नाम है तो दिल जीतते जाते हो...

पीएम मोदी ने दिलजीत से कहा कि, ''हिंदुस्तान के गांव का एक लड़का जब दुनिया में नाम रोशन करता है तो अच्छा लगता है। आपके परिवार ने आपका नाम दिलजीत रखा तो आप लोगों को जीतते ही जाते हो।''

वहीं जब दिलजीत ने कहा कि, ''मैं पढ़ता था कि 'मेरा भारत महान'। लेकिन जब मैं पूरा भारत घूमा तो पता चला कि ये क्यों कहते हैं। इस पर पीएम मोदी ने कहा कि, सच मुच भारत की विशालता अपने आप में एक शक्ति है। वहीं दिलजीत ने कहा कि, भारत में अगर कोई सबसे बड़ा जादू कह लो तो वो योग है। वहीं पीएम मोदी ने कहा कि, जिसने योगा को अनुभव किया है, वो इसकी ताकत जानता है।''

इधर, जब दिलजीत ने पीएम मोदी से कहा कि, ''मैंने हाल ही आपका एक इंटरव्यू देखा था। हमारे लिए आप प्रधानमंत्री हैं और ये एक बहुत बड़ा पद है। हम कई बार इसके पीछे एक मां-बेटे और एक इंसान को नहीं देख पाते हैं। जब आप अपनी मां को लेकर और गंगा मैया को लेकर बात करते हैं वो दिल को टच हो जाती है क्योंकि वो बात दिल से निकली होती है और सीधा दिल तक जाती है।''

इसके बाद दिलजीत ने पीएम मोदी को गुरु नानक गीत सुनाया। जिस पर पीएम मोदी टेबल बजाते हुए दिखे। वहीं अंत में पीएम मोदी ने दिलजीत दोसांझ की पीठ भी थपथपाई। पीएम मोदी ने दिलजीत से मुलाक़ात का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी करते हुए लिखा- ''दिलजीत दोसांझ के साथ शानदार बातचीत! वह वाकई बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं, उनमें प्रतिभा और परंपरा का मिश्रण है। हम संगीत, संस्कृति और बहुत कुछ के ज़रिए जुड़े…''

वहीं दिलजीत ने भी पीएम मोदी से मुलाकात को यादगार बताया। दिलजीत दोसांझ ने लिखा- ''2025 की शानदार शुरुआत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ एक बहुत ही यादगार मुलाकात। हमने संगीत समेत कई चीज़ों पर बात की।'' बता दें कि, भारत भ्रमण के बाद मेगा स्टार दिलजीत दोसांझ ने पीएम मोदी से यह मुलाकात की है। भारत दौरे को लेकर दिलजीत दोसांझ की पूरे देश में जमकर चर्चा रही।

 

सोशल मीडिया पर लोग बोल रहे- चौंका दिया

दिलजीत दोसांझ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात को लेकर अब सोशल मीडिया पर कई तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। कई लोग इस मुलाकात को लेकर तारीफ कर रहे हैं, तो कई नाराजगी भी व्यक्त कर रहे हैं और तंज़ कसते हुए कमेन्ट कर रहे हैं। कुल मिलाकर मिलाजुला रिएक्शन दोनों तरफ से है। वहीं लोग कह रहे हैं कि, दिलजीत दोसांझ और पीएम मोदी ने नए साल पर पूरे देश को चौंका दिया है। दिलजीत दोसांझ की PM मोदी से यह मुलाकात सामान्य नहीं है।

लोगों का कहना है कि, इस मुलाकात के बाद वो सारे बयान, वो सारे शब्द शांत होने तय हैं जो दिलजीत को लेकर चल रहे हैं। पिछले कुछ समय से जिस तरह खालिस्तान-खालिस्तान किया जा रहा था और दिलजीत दोसांझ पर भी कई तरह से आरोप लग रहे थे, उस संदर्भ में यह मुलाकात केवल एक व्यक्ति या राजनीतिक दृष्टिकोण की बात नहीं, बल्कि देश में शांति, एकता और समझौते का प्रतीक है।

लोग कह रहे हैं कि, दिलजीत दोसांझ को अक्सर मोदी सरकार के आलोचक के रूप देखा गया है। लेकिन यह धारणा गलत हो रही है। क्योंकि सोशल मीडिया पर दिलजीत दोसांझ द्वारा सरकार की ट्रोलिंग और विवाद के बाद इस मुलाकात के कई मायने हैं। लोगों ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिलजीत दोसांझ की मुलाकात ने लोकतंत्र को और मजबूत करते हुए यह संदेश दिया है कि नेताओं को आलोचकों से भी संवाद करते रहना चाहिए।

यानि अपने आलोचकों को भी गले लगाना, उनसे मुलाकात करना ही नेता को महान नेता बनाता है। यह मुलाकात राजनीतिक व्यवहार से इतर राष्ट्रहित में व्यापक है. कुछ लोगों ने कहा, इस देश के राजनेताओं को नरेंद्र मोदी से बहुत कुछ सीखने की ज़रूरत है, यूं ही नहीं कोई व्यक्ति 25 साल से सत्ता पर काबिज़ है। नरेंद्र मोदी राजनीति में वो सब करते हैं जिसे हम चौंकना कहते हैं। नरेंद्र मोदी में बहुत तगड़ा राजनीतिक कौशल है।

इंडिया टूर पर रहते हुए विवादों में रहे दिलजीत

मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इंडिया टूर पर थे। दिलजीत ने देश में दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, लखनऊ, इंदौर, चंडीगढ़, गुवाहाटी, मुंबई, लुधियाना समेत कई शहरों में लाइव कॉन्सर्ट किए। जहां इस दौरान वह गानों को लेकर विवादों में आए। हिदायतों को मानने की बजाय उन्हें सरकार और प्रशासन पर अक्सर बयानबाजी करते हुए देखा गया।