Kerela Vegetarian Crocodile Babiya: दुनिया के इकलौते शाकाहारी मगरमच्छ बबिया का निधन, केरल के मंदिर की करता था रखवाली
Kerela Vegetarian Crocodile Babiya
Kerela Vegetarian Crocodile Babiya: भारत के केरल में बाबिया (Babiya) नाम के शाकाहारी मगरमच्छ का निधन हो गया है। कहा जाता है कि ये मगरमच्छ कासरगोड जिले के प्रसिद्ध अनंतपुरा झील मंदिर की सालों से रखवाली करता था।
केरल के कासरगोड जिले में एक प्रसिद्ध अनंतपुरा झील मंदिर है। जहा बाबिया नाम का मगरमच्छ रहता था। बाबिया को चावल खाना बेहद पसंद था। बाबिया का 75 की उम्र में आनंदपद्मनाभ स्वामी मंदिर में निधन हो गया।
ये दिव्य मगरमच्छ बबिया पूरी तरह से शाकाहारी था। इसके अलावा बाबिया श्री अनंतपद्मनाभ स्वामी मंदिर के प्रसाद को ही खाता था। मंदिर की झील मे ये मगरमच्छ लगभग 70 सालों तक रहा।
75 की उम्र में बबिया का निधन
स्थानीय लोगों के मुताबिक, बबिया केवल मंदिर में पूजा के दौरान चढ़ाया हुआ प्रसाद ही खाता था। शाकाहारी प्रसाद में पके हुए चावल और गुड़ शामिल होते थे। ऐसे में भक्त भी निडर होकर मगरमच्छ को खुद ही खिलाया करते थे।
माना जाता है कि अनंतपुरा झील मंदिर में अनंतपद्मनाभ स्वामी की प्रामाणिक सीट है। मंदिर केरल के कासरगोड जिले के मंजेश्वरम तालुक के कुंबला शहर से कुछ किमी दूर अनंतपुरा के छोटे से गांव में एक झील के बीच में बना हुआ है।