World Bank has Released the Second Installment of About 223 Crores under Sutlej-Shimla Drinking Water Scheme and Sewerage Service Distribution Project, Water will be Available 24 Hours.

वर्ल्ड बैंक ने सतलुज-शिमला पेयजल योजना एवं सीवरेज सेवा वितरण प्रोजेक्ट के तहत करीब 223 करोड़ की दूसरी किस्त जारी की गई

World Bank has Released the Second Installment of About 223 Crores under Sutlej-Shimla Drinking Water Scheme and Sewerage Service Distribution Project, Water will be Available 24 Hours.

World Bank has Released the Second Installment of About 223 Crores under Sutlej-Shimla Drinking Wate

शिमला:वर्ल्ड बैंक ने सतलुज-शिमला पेयजल योजना (Sutlej Shimla Drinking Water Project) एवं सीवरेज सेवा वितरण प्रोजेक्ट के तहत करीब 223 करोड़ की दूसरी किस्त जारी कर दी है। इस राशि से शिमला के लिए सतलुज से पानी पहुंचाने का काम रफ्तार पकड़ेगा। साथ ही शहर का सीवरेज सिस्टम भी दुरुस्त होगा।

1813 करोड़ के प्रोजेक्ट की दूसरी किस्त मिलने से यह काम साल 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है। प्रोजेक्ट का काम पूरा होने से शिमला को 24×7 पानी मिलेगा। एसजेपीएनएल ने वर्ल्ड बैंक की तय शर्तो के तहत पानी की दरों में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने के साथ सीवरेज कवरेज का भी विस्तार किया है। इसके अलावा पानी के लिए बिजली की खपत को भी कम किया है। पहले 1 हजार लीटर पर 13 किलोवाट बिजली इस्तेमाल होती थी। इसे घटाकर 11 किलोवाट कर दिया गया है।

24 घंटे पानी मिलेगा

ग्रेटर शिमला क्षेत्र में जलापूर्ति एवं सीवरेज सेवा वितरण कार्यक्रम के वित्तपोषण के लिए वर्ल्ड बैंक वित्त पोषित प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। 1813 करोड़ के इस प्रोजेक्ट में 1160.32 करोड़ की वित्तीय मदद वर्ल्ड बैंक करेगा। बाकी 652.68 करोड़ रुपये हिमाचल सरकार  उठाएगी। सुन्नी के शकरोड़ी से रोजाना 66 एमएलडी पानी शिमला पहुंचेगा जिससे शहर में 24 घंटे पानी मिलने लगेगा। प्रोजेक्ट को 280 करोड़ रुपये की पहली किस्त साल 2018 में मिल चुकी है।