World AIDS Day Event graced by Jouramajra

एड्स से जुड़े भेदभाव को मिटाएं लोग : चेतन सिंह जोड़ामाजरा

IMG_20221202_081914

एस.ए.एस. नगर (SAS Nagar/Mohali) (मोहाली), 1 दिसंबर 2022: Health Minister Chetan S. Jouramajra graced the occasion on World AIDS Day
पंजाब स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी (Punjab State AIDS Control Society), स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (Health & Family Welfare Department) पंजाब ने किसान विकास चैंबर (Farmer Development Chamber) में विश्व एड्स दिवस (World AIDS Day) संबंधी राज्य स्तरीय (State Level) समारोह करवाया। यह समारोह पंजाब के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री, पंजाब स. चेतन सिंह जोड़ामाजरा (Health Minister Chetan S. Jouramajra) की अध्यक्षता में करवाया गया। इस दौरान स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री, पंजाब स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने कहा कि विश्व भर में हर साल एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस एक नए उद्देश्य के साथ मनाया जाता है। इस वर्ष का थीम है: "बराबरी" (Equality)। सभी को समानता के साथ जीवन जीने का अधिकार है। इसलिए हम सभी को उन असमानताओं को समाप्त करने की आवश्यकता है, जो एड्स को रोकना कठिन बनाती हैं।

जागरूकता ही एचआईवी का इलाज है : चेतन सिंह जोड़ामाजरा
स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने कहा कि एच.आई.वी. एक ऐसा वायरस है, जो आम जनता को तब तक प्रभावित नहीं करता, जब तक कोई व्यक्ति किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में नहीं आता। भारत में एच.आई.वी. (HIV) का पहला मामला 1986 में सामने आया था और उस समय कोई भी सोच नहीं सकता था कि यह बीमारी विश्व के लिए एक बड़ी समस्या बन जाएगी। आज यह बीमारी एच.आई.वी. से ग्रस्त मरीजों के लिए परेशानी है, इसके साथ साथ सामाजिक और आर्थिक समस्या को बढ़ा रही है।  
पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने कहा कि भारत में लगभग 24 लाख 1 हजार के करीब एचआईवी पॉजिटिव (HIV Positive) हैं। पंजाब में 89 हजार 979 एचआईवी पॉजिटिव दर्ज हुए हैं, जिन्हें दवाई के लिए ए.आर.टी. (A.R.T.) से जोड़ा जा रहा है।
स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने कहा कि पंजाब राज्य में 6057 सरकारी स्कूलों और 700 कॉलेजों में 14-24 साल की युवा पीढ़ी के लिए HIV की जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियां चलाई जा रही हैं। इनके साथ-साथ अन्य मीडिया के जरिए लोगों को जागरूक किया जाता है। एच.आई.वी. ग्रस्त लोगों को स्वास्थ्य व सामाजिक सुरक्षा यकीनी बनाने के लिए सरकारी द्वारा विभिन्न विभागों की तरफ से चलाई जा रही सामाजिक सुरक्षा स्कीमों के साथ जोड़ा जा रहा है।
स. चेतन जौड़ामाजरा ने कहा कि मरीजों के मुफ्त टेस्ट व काउंसलिंग (Free Tests and Counselling) के लिए पंजाब के सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में 1069 इंटीग्रेटेड काउंसलिंग टेस्टिंग सेंटर (I.C.T.C.) चलाए जा रहे हैं। जांच में पॉजिटिव पाए गए मरीजों के लिए मुफ्त इलाज के लिए पंजाब में 19 एंटीरेट्रोवाइरल थेरेपी (ART) केंद्र चलाए जा रहे हैं। 


नियमित रूप से दवाई लेने से व्यक्ति जी सकता है लंबा जीवन

उच्च जोखिम वाले लोगों को एचआईवी/एड्स से बचाने के लिए पंजाब में 64 टारगेटिड प्रोजेक्ट (Targeted Projects) चलाए जा रहे हैं। इनके साथ साथ टीके के साथ नशा करने वाले लोगों को एचआईवी/एड्स (HIV/AIDS) से बचाने के लिए पंजाब में 41 ओ.एस.टी. सैँटर (O.S.T. Center) चलाए जा रहे हैं। इन सेंटरों पर टीके के साथ नशा लेने वाले मरीजों को रोजाना स्वास्थ्य कर्मचारियों की निगरानी में दवाई दी जाती है ताकि उन्हें नशे की बीमारी से बचाया जा सके। पंजाब में सुरक्षित खून के लिए 161 ब्लड सेंटर (Blood Center) चलाए जा रहे हैं, जिनमें दान किए गए खून का बाकी टैस्टों के साथ एच.आई.वी. का टेस्ट भी किया जाता है ताकि खून के ज़रीए एच.आई.वी. की बीमारी को फैलने से रोका जा सके। राज्य में 31 एस.टी.आई./आर.टी.आई. (STI/RTI Clinics) क्लीनिक (सुरक्षा क्लिनिक) चलाए जा रहे हैं। क्योंकि गुप्त रोगों के साथ पीड़ित मरीजों को एच.आई.वी. होने की संभावना बढ़ जाती है। इसके लिए एस.टी.आई. क्लीनिकों में मरीजों को मुफ्त दवाई मुहैया करवाया जा रहा है ताकि गुप्त रोगों को एच.आई.वी. होने से बचाया जा सके।
इस मौके पर पंजाब स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी (Punjab State AIDS Control Society) की प्रोजेक्ट डायरेक्टर (Project Director) श्रीमती नीलिमा (Ms. Neelima), डिप्टी कमिश्नर मोहाली (Deputy Commissioner Mohali) श्री अमित तलवार (Amit Talwar), डायरैक्टर स्वास्थ्य सेवाएं (Director Health Services) डॉ. रणजीत सिंह घोतड़ा (Dr. Ranjit Singh Ghotra), डायरेक्टर परिवार कल्याण (Director Family Welfare) डॉ. रविंदरपाल कौर (Dr. Ravinderpal Kaur), नेशनल हेल्थ मिशन (National Health Mission) के डायरेक्टर डा. एस.पी. सिंह (Dr. S.P. Singh) और सिविल सर्जन मोहाली (Civil Surgeon Mohali) डा. आदर्शपाल कौर (Dr. Adarsh Pal Kaur) विशेष तौर पर मौजूद रहे।