Workload of Amt Amla's work pods

अमित तलवार ने संभाला मोहाली के डीसी का कार्यभार

Workload of Amt Amla's work pods

Workload of Amt Amla's work pods

मोहाली। चंडीगढ़ प्रशासन में बतौर पीसीएस सेवाएं देने वाले अमित तलवार ने मंगलवार को मोहाली के डीसी के तौर पर पदभार संभाल लिया है। बेदाग व स्वच्छ छवि के अफसर रहे अमित तलवार ने अर्थप्रकाश से बातचीत के दौरान बताया कि उनकी प्राथमिकता जनता को स्वच्छ प्रशासन व लोगों से जुड़े मसलों को हल करने को लेकर रहेगी। लोगों को किसी प्रकार की परेशानी सरकारी दफ्तरों में न झेलनी पड़े, इस पर वह प्राथमिकता से काम करेंगे। दफ्तरों में अधिकारियों व कर्मचारियों के कामकाज में पूरी तरह पारदर्शिता हो, इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि लोगों से भी विभिन्न मसलों को लेकर राय मांगी जाएगी कि किस तरह से प्रशासनिक अमले व सरकारी कामकाज को बढिय़ा किया जा सकता है। 
 

नवनियुक्त डीसी तलवार ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशानुसार जिले के लोगों को जवाबदेह और जिम्मेदार प्रशासन प्रदान करना उनका परम कर्तव्य होगा। लोगों को उनके घर-द्वार तक सरकारी सेवाओं का लाभ पहुंचाएं ताकि लोगों को बेवजह सरकारी कार्यालय के चक्कर न लगाना पड़ें। उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई समझौता नहीं किया जाएगा और लोगों की समस्याओं का पारदर्शी तरीके से समय पर समाधान किया जाएगा। बता दें कि अमित तलवार 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले वह 2010-12 की अवधि के दौरान जिला मोहाली में एसडीएम के रूप में सेवाएं निभा चुके हैं।
 

गौरतलब है कि चंडीगढ़ प्रशासन के ट्रांसपोर्ट विभाग को भी अपनी कार्यशैली से अमित तलवार न केवल चुस्त-दुरुस्त किया बल्कि इसे पूरी तरह पटरी पर लेकर आए। चंडीगढ़ में भी अमित तलवार की गिनती काबिल व हमेशा सक्रिय रहने वाले अफसरों में होती थी। उनकी इसी कार्यशैली व काम के जज्बे को देखकर इन्हें मोहाली के डीसी की जिम्मेदारी पंजाब सरकार की ओर से सौंपी गई है।