हरियाणा में श्रमिकों को मिलेंगी सुविधाएं
हरियाणा में श्रमिकों को मिलेंगी सुविधाएं
स्वास्थ्य विभाग और ईएसआईसी में होगा एमओयू
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव से बैठक
गुरुग्राम में बनेगा 500 बैड क्षमता वाला ईएसआई अस्पताल
चंडीगढ़, 25 मई। हरियाणा के श्रमिकों को नागरिक अस्पतालों की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाए जाने की दिशा में हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग और कर्मचारी राज्य बीमा निगम के मध्य समझौता ज्ञापन (एमओयू) होगा।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह जानकारी नई दिल्ली में केंद्रीय वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन व श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ बैठक के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए दी।
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने हरियाणा में श्रमिकों की सामान्य सेवाओं-सुविधाओं, श्रमिक कल्याण योजनाओं के सही रूप में कार्यान्वयन के संदर्भ में हरियाणा सरकार की प्रशंसा की। मनोहर लाल ने बताया कि हरियाणा में श्रमिकों को पर्याप्त चिकित्सा सेवा-सुविधाओं के लाभ देने की दिशा में ईएसआई अस्पताल सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि बैठक में गुरुग्राम में स्थापित होने वाले 500 बैड क्षमता के ईएसआई अस्पताल परियोजना के अतिरिक्त प्रदेश में स्थापित होने वाले अन्य 5 ईएसआई अस्पतालों, नर्सिंग महाविद्यालय व ईएसआई डिस्पेंसरियों के संदर्भ में गहन विचार-विमर्श हुआ।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग हरियाणा व कर्मचारी राज्य बीमा निगम के मध्य एमओयू होगा। हरियाणा में 10 हजार एकड भूक्षेत्र में स्थापित की जाने वाली अरावली सफारी पार्क परियोजना को विश्वस्तरीय प्रारूप व पहचान दी जाएगी|
मुख्यमंत्री ने बताया कि बैठक में अरावली सफारी पार्क को विश्व स्तरीय पहचान व प्रारूप दिए जाने के संदर्भ में विभिन्न संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने अरावली क्षेत्र के जीर्णोद्धार व संरक्षण के लिए हरियाणा सरकार द्वारा किए गए कार्यों के लिए सरकार की सराहना भी की।
केंद्रीय मंत्री ने अरावली सफारी के प्रारूप में हरियाणवी आंचलिक सांस्कृतिक पहचान का समावेश किए जाने के लिए भी कहा है। अरावली सफारी को विश्वस्तरीय पहचान व प्रारूप दिए जाने की दिशा में विश्व के विभिन्न देशों में स्थापित कुछ विश्वस्तरीय सफारी पार्कों का दौरा भी किया जाएगा।
बैठक में केंद्रीय श्रम मंत्रालय एवं रोजगार मंत्रालय के सचिव सुनील बर्थवाल व हरियाणा के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी.उमाशंकर, हरियाणा के पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव एम.डी.सिन्हा सहित केंद्र व राज्य सरकार ने अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।