महिला दिवस 2025: सबको मिले ऐसी बेटियां

Women's Day 2025
वर्ल्ड चैम्पियन के लिए पसीना बहा रही हैं सगी दो बहनें रिधिमा कौशिक व विधिका कौशिक
उज्बेकिस्तान वर्ल्ड ट्रॉफी जीतकर भारत का बढा चुकी है बडी बहन रिधिमा कौशिक मान
फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: Women's Day 2025: किक बॉक्सिंग में नेशनल, इंटरनेशनल व उज्बेकिस्तान वर्ल्ड कप जीतने के बाद फरीदाबाद की सगी दो बहनें अब वर्ल्ड चैम्पियन के लिए पसीना बहा रही हैं। प्ले स्कूल में पढते वक्त ताइक्वांडो से सफर शुरू करने वाली दोनों बहनों का लक्ष्य किक बॉक्सिंग में हर हाल में वर्ल्ड चैम्पियन बनना है। इसे लेकर दोनों बहनें पढाई के साथ साथ अपने खेल को आगे बढा रही हैं। दोनों बेटियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में इनकी मां रितु कौशिक की अहम भूमिका रही है। जो बच्चों को डाइट प्लान से लेकर उन्हें शिक्षा व संस्कार मुहैया कराने में दिन रात एक किए हुए है।
हरियाणा के जींद जिले के गांव भौंगरा में दो बार सरपंच रहे ओमप्रकाश शर्मा के बेटे सुरेंद्र कौशिक के घर जन्मी दोनों बेटियां रिधिमा कौशिक व विधिका कौशिक फरीदाबाद के सेक्टर 9 स्थित सेंट एन्थनी स्कूल में कक्षा आठवीं और छटी की परीक्षा दी हैं। नए सत्र से इनके अगली कक्षाओं की पढाई डीपीएस स्कूल फरीदाबाद से शुरू होगी। समाजसेवी एवं व्यवसायी पिता सुरेंद्र कौशिक ने बताया कि दोनों बेटियां तीन बार इंटरनेशनल, दो बार नेशनल, 3 बार स्टेट व तीन बार जिला स्तर पर मेडल जीत चुकी हैं। बडी बेटी रिधिमा कौशिक किक बॉक्सिंग उज्बेकिस्तान वर्ल्ड कप जीतकर भारत का नाम रोशन कर चुकी है। अब अगला लक्ष्य वर्ल्ड चैम्पियन बनने का है।
मोटापा से बचने के लिए चुना था ताइक्वांडो का खेल
दोनों बेटियों की राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनने के पीछे इनके परिजनों की अहम भूमिका रही है। बेटियों के पिता सुरेंद्र कौशिक ने बताया कि उसका बडी बेटी रिधिमा कौशिक बचपन से हेल्दी थी। उन्होंने प्ले स्कूल से ही बडी बेटी को ताइक्वांडो खेल के प्रति जागरूक करना शुरू कर दिया, ताकि मोटापा न रहकर पूरी तरह फिट रहे। बेटी ने कुछ ही दिनों में यह साबित कर दिया कि वह किसी से कम नहीं। आखिरकार एक के बाद एक मेडल जीतकर नाम रोशन करती रही। बाद में छोटी बहन विधिका भी ताइक्वांडो खेल से सफर शुरू करके किक बॉक्सिंग में अपना नाम कमाने लगी। आज इन दोनों बहनों की किक बॉक्सिंग में नेशनल व इंटरनेशनल स्तर पर अपनी एक पहचान बन चुकी है।
भारतीय रेडक्रास सोसायटी की हरियाणा शाखा के सेवानिवृत राज्य महासचिव डीआर शर्मा ने दोनों खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ये दोनों बेटियां वर्ल्ड चैम्पियनशिप बनकर एक दिन जरूर देश का नाम रोशन करेंगी। रिधिमा कौशिक और विधिका कौशिक की इस सफलता पर आज प्रदेशवासियों को गर्व है।