Congress's Open Violation: महिला गारंटी पत्र कांग्रेस द्वारा चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन ; कश्यप
Congress's Open Violation
महिला गारंटी पत्र हिमाचल की स्वभमानी महिओं का अपमान : कश्यप
Congress's Open Violation: आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने हिमाचल प्रदेश चुनाव आयोग को एक शिकायती पत्र लिखा जिसमें उन्होनें कांग्रेस द्वारा चुनावी घोषणा पत्र की एक गांरटी के अनुसार महिलाओं को 1500 रूपये देने का वचन दिया हैं जिसमे उन्होनें धारक का नाम और पता भी लिखा हैं। भारतीय जनता पार्टी ने अपने पत्र में चुनाव आयोग को इस गांरटी पत्र को आर्दश चुनाव संहिता का खुला उल्लंघन बताया हैं।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की कांग्रेस आगामी चुनाव में संभावित हार को देखते हुए इस तरह के घटिया हतकंडे अपना रही हैं। कांग्रेस चुनावी जीत के लिए निम्नतम स्तर तक पहुंच चुकी हैं। यह हिमाचल की महिला वोटर को प्रभावित करने का प्रयास हैं और उनके स्वभमान पर वार है।। यह एक प्रकार का "नोट फॉर वोट"जैसा मामला हैं। भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के इस कुकृत्य की कडी़ भर्त्सना करती हैं और चुनाव आयोग से इस पर कड़ी करवाई की मांग करता है ताकि आने वाले चुनाव में कांग्रेस महिलाओं को गलत तरीके से प्रभावित ना कर सके !