वी आई पी रोड की महिलाओं ने धूमधाम से मनाया तीज का त्यौहार

वी आई पी रोड की महिलाओं ने धूमधाम से मनाया तीज का त्यौहार

Celebrated Teej festival

Celebrated Teej festival

जीरकपुर। Celebrated Teej festival: शनिवार को वीआईपी रोड पर स्थित देवा जी प्लाजा मार्किट में तीज का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। हरियाली तीज का प्रोग्राम तमन्ना ड्रेस टू इम्प्रेस नामक संस्था द्वारा करवाया गया, जिस में वीआईपी रोड से करीब 25 से 30 महिलाओं ने भाग लिया। तीज के त्यौहार के दौरान तमन्ना ड्रेस टू इम्प्रेस द्वारा पंजाबी पोशाक, लोक नृत्य, मेहंदी प्रतियोगिता, के साथ झूलों का आयोजन भी किया गया था। इस दौरान महिलाओं के लिए विभिन्न तरह की प्रतियोगिता और तंबोला गेम भी रखी गई थी। इस दौरान रखी गई प्रतियोगिता में पहले तीन स्थान पर चुनी गई महिलाओं के लिए इनाम भी रखे गए थे। प्रोग्रम के दौरान सुरेखा और कनिका को तीज क्वीन भी चुना गया। प्रोग्रम में महिलाओं ने खानपान के साथ साथ आयोजित किए प्रोग्राम का खूब आनंद लिया। इस दौरान बात करते हुए प्रोग्राम की आयोजक तमन्ना आहूजा द्वारा वहां मौजूद महिलाओं को तीज की गरिमा व इतिहास से अवगत करवाया गया और साथ महिला सशक्तिकरण के लिए भी प्रोत्साहित किया गया। वहीं उन्हेंने चिंता भी जताई कि आज कल की युवतियों को तीज के त्यौहार के बारे में पता ही नही है। उन्होंने कहा की इस प्रोग्रम के साथ वह अपने इतिहास के साथ ज्यादा से जायदा महिलाओं को जोड़ना ही उनका उददेश्य है। इस दौरान उनके साथ बबीता दुआ, आयशा अरोड़ा, सपना सिंगला, अनु गुप्ता, साहिमा, रिम्पी बावा, पूनम, रिपु, अमिता गोयल और शर्मा फैमली की ओर से रवनीत कौर, गुरप्रीत कौर, सेहज कौर ने

यह पढ़ें:

युवक को किडनैप कर मारपीट करने, वीडियो वायरल करने व पांच लाख की फिरौती मांगने के आरोप में तीन पर केस दर्ज

आंगनवाड़ी सैटरों में मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस  

Punjab: 112 गाँवों के सवा लाख से ज़्यादा लोगों को मिलेगी शुद्ध पीने वाले पानी की सप्लाई