विमेंस बाइकर्स ने डेराबस्सी में शोभा यात्रा के दौरान दिया महिला सशक्तिकरण का संदेश

विमेंस बाइकर्स ने डेराबस्सी में शोभा यात्रा के दौरान दिया महिला सशक्तिकरण का संदेश

Message of Women Empowerment

Message of Women Empowerment

Message of Women Empowerment: अक्सर सड़कों पर देखा जाता है कि जब कोई महिला ग्लव्स हेलमेट और जैकेट पहनकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर जाती है तो पुरुषों की गर्दन उनकी और घूम जाती है और दूर तक की लगाकर देखते रहते हैं। अब शायद ऐसा नहीं हो रहा सड़कों पर केवल पुरुषों का ही अधिकार नहीं है अब महिलाएं भी बड़ी संख्या में पुरुषों की तरह बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर निकलते हैं ऐसा ही कुछ आज डेरा बस्सी में भगवान श्री राम की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान देखा गया। इस शोभा यात्रा के सबसे आगे वूमेन बाइकर्स अपने मोटरसाइकिलों पर सवार होकर चल रही थी और साथ ही उनके लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ चल रहा था। इन 6 बाइकर्स की उम्र 40 से लेकर 55 वर्ष तक की थी। अधिक जानकारी देते हुए वूमेन बाइकर दलबीर कौर ने बताया की ट्राई सिटी में जहां पुरुष बाइकर्स हैं वहीं महिलाओं की संख्या भी कम नहीं है लगभग 60 के करीब महिला बाइकर है । यह महिला बाइकर पिछले कुछ वर्षों से देश के विभिन्न हसन का भ्रमण कर चुकी है जिम राजस्थान दिल्ली हिमाचल और पंजाब के तो लगभग सभी स्थानों पर यह लोग जा चुके हैं। वह बताती है कि यह उनका पैशन है। उन्होंने कहा कि इसके लिए उनको अपने परिवार का पूरा सहयोग मिलता है। लोगों द्वारा खूब सराहा जाता है जिससे उनको मोटिवेशन मिलता है।

भारत में महिला बाइकिंग एक तेजी से बढ़ता हुआ आंदोलन है। देश भर में महिलाएं बाइक चलाने के लिए सामने आ रही हैं और अपनी उपलब्धियों से दुनिया को प्रभावित कर रही हैं। महिला बाइकर्स केवल सड़कों पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए ही नहीं बल्कि समाज में बदलाव लाने के लिए भी काम कर रही हैं।महिला बाइकर्स कई प्रकार की गतिविधियों में भाग लेती हैं। ये महिलाएं लंबी दूरी की यात्राएं करती हैं, बाइक रेस में भाग लेती हैं और बाइकिंग से संबंधित विभिन्न गतिविधियों में शामिल होती हैं। ये महिलाएं अक्सर समाज में महिलाओं की भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए भी काम करती हैं।

यह पढ़ें:

मोहाली में एनकाउंटर; पुलिस और बदमाशों में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, घेरे जाने पर भागने की कोशिश कर रहे थे, लूट-फिरौती मामलों के आरोपी

लेडीज क्लब जीरकपुर द्वारा झुग्गी झोपड़ियों के निवासियों हेतु सर्दियों के वस्त्रों का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जा गया

पंजाब के मोगा में पुलिस-बंबीहा गैंग में मुठभेड़; नाके के दौरान रुकने को कहा तो खेत में घुस गोलियां चलाने लगे बदमाश, 3 गिरफ्तार