गाजियाबाद में महिला का चाकू से गला रेता: परिचित महिला ने घर में घुसकर की वारदात; अवैध संबंधों को लेकर था विवाद
Woman's throat slit with knife in Ghaziabad
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के कवि नगर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक नकाबपोश महिला ने एक घर में घुसकर दूसरी महिला का चाकू से बेरहमी से गला रेत दिया. इस घातक हमले में महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई और उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया. वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी महिला मौके से फरार हो गई है. पुलिस की टीम ने अस्पताल में भर्ती महिला से आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई है, जिसके आधार पर उसे पकड़ने के लिए आसपास के इलाकों में छापेमारी कर रही है.
घटना कविनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम की है. यहां आई ब्लॉक में एक महिला रेंट पर एक मकान में रह रही थी. इसी बीच, उसके घर में में महिला नकाब पहन कर एक दूसरी महिला आई और चाकू से सामने खड़ी महिला के गले पर हमला बोल दिया. अचानक किए गए इस हमले में महिला जख्मी होकर जमीन पर गिर गई. वह दर्द से छटपटाने लगी.
महिला के कराहने की आवाज सुन पहुंचे लोग (People reached after hearing the moaning of the woman)
उसके कराहने की आवाज सुनकर आसपास के स्थानीय लोग दौड़े आए. इसी बीच, किसी ने पुलिस को कंट्रोल रूम को फोन कर सूचना दे दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जख्मी महिला ने पुलिस को आरोपी का नाम बताया है. साथ ही यह भी बताया है कि वह कहां रहती है. जख्मी महिला के बारे में ऐसी चर्चा है कि आरोपी महिला को ऐसा शक था कि दूसरी महिला के उसके अविवाहित भाई से अवैध संबंध है.
पुलिस की टीम ने दर्ज किया केस, आरोपी की धड़पकड़ के लिए टीम गठित (Police team registered the case, team formed to nab the accused)
हालांकि, जख्मी महिला पहले से शादीशुदा है. ऐसी चर्चा है कि दोनों में पहले भी कहासुनी हो चुकी है. आरोपी महिला कई बार दूसरी महिला को उसके भाई से दूर रहने की तेचावनी दे चुकी थी. वहीं, घटना को लेकर एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव के मुताबिक, जख्मी महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है. घटना शुक्रवार शाम की है. अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई है.
यह पढ़ें:
अरे गजब! योगी सरकार ने माफ कर दिया पिछले 5 सालों का चालान, लाखों वाहन मालिकों ने ली राहत की सांस
यूपी में CM योगी का बड़ा फेरबदल; IAS अफसरों के तबादले किए, कई जिलों के DM बदले, पूरी लिस्ट देखिए