महिला ने बुर्का पहन किया धमाका 3 चीनी शिक्षकों की मौत
महिला ने बुर्का पहन किया धमाका 3 चीनी शिक्षकों की मौत
दिल्ली। पाकिस्तान के कराची विश्वविद्यालय में मंगलवार को बुर्का पहने महिला आत्मघाती हमलावर ने एक कार को विस्फोट से उड़ा दिया, जिसमें तीन चीनी नागरिकों और उनके पाकिस्तानी चालक की मौत हो गई। विश्वविद्यालय में कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट के पास हुए इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली है। इस संस्थान में चीनी भाषा की शिक्षा दी जाती है। मरने वालों में इंस्टीट्यूट के निदेशक हुआंग गुइपिंग, डिंग मुपेंग, चेन सा और पाकिस्तानी चालक खालिद शामिल हैं। वांग युकिंग और हामिद नामक दो अन्य लोग घायल हुए हैं। वैन की सुरक्षा के लिए पीछे चल रहे मोटरसाइकिलों पर सवार 4 रेंजर्स भी घायल हुए हैं।
कैमरे के सामने विस्फोट :
हमले की सीसीटीवी फुटेज में बुर्का पहने एक महिला इंस्टीट्यूट के प्रवेश द्वार के बाहर खड़ी दिखाई देती है। जैसे ही वैन प्रवेश द्वार के पास पहुंची, महिला ने खुद को विस्फोट से उड़ा दिया।