ममता एक बार फिर हुई शर्मसार,अपने ही बच्चे के लिए डायन बानी ये माँ, बच्चे को फेंका चौथी मंजिल से 

ममता एक बार फिर हुई शर्मसार,अपने ही बच्चे के लिए डायन बानी ये माँ, बच्चे को फेंका चौथी मंजिल से 

Mother killed child

ममता एक बार फिर हुई शर्मसार,अपने ही बच्चे के लिए डायन बानी ये माँ, बच्चे को फेंका चौथी मंजिल से 

बेंगलुरू: बीते दिन बंगलुरु मे पुलिस ने एक 29 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया है।  गिरफ्तारी की वजह जान कर आप भी कहोगे की ऐसी भी माँ होती है।  जी हां , इस डायन माँ ने अपनी 4 साल की बच्ची को Building की चौथी मंज़िल से निचे फेंक दिया। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि पति की शिकायत पर महिला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। वारदात एक बेंगलुरु के Sampangi Rama Nagar में अपार्टमेंट की इमारत में लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हुई। इस फुटेज में दिन गुरुवार को महिला ने इमारत की चौथी मंजिल से बच्चे को नीचे फेंकने और फिर खुद को कूदने का प्रयास करते हुए देखा। परिजनों ने महिला को कूदने से रोका। आईये जानते है पूरा मामला। 

हस्पताल जाते जाते बच्ची ने तोडा दम 

मिली जानकारी के मुताबिक जब बच्चे को हस्पताल लेजाया जा रहा था तब तक बच्ची ने दम तोड़ दिया था। पहले तो परिवार वालो ने बताया कि बच्ची छत से गलती से गिर गयी। पर जब जांच पड़ताल हुई और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से पता चला कि बच्चे को मां ने नीचे फेंका था और फिर उसने खुद कूदने का प्रयास किया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि "मां ने बच्चे के साथ विकास के मुद्दों का हवाला देते हुए अपराध करने का दावा किया है। हमने उसके खिलाफ पिता की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने अपराध किया है। अगर वह किसी मानसिक बीमारी से पीड़ित है तो उसे अदालत में साबित करना होगा,। पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त महिला, उसका बच्चा और उसका भाई और पत्नी घर पर थे। उन्होंने कहा कि महिला एक Dentist है, लेकिन प्रैक्टिस नहीं कर रही थी जबकि उसका पति सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।