मालगाड़ी के इंजन में फंसा मिला महिला का सिर, धड़ की तलाश में जुटी पुलिस, टक्कर के बाद मौत की आशंका
मालगाड़ी के इंजन में फंसा मिला महिला का सिर, धड़ की तलाश में जुटी पुलिस, टक्कर के बाद मौत की आशंका
बरेलीः जनपद के रामगंगा रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के इंजन में एक महिला का सिर मिलने से सनसनी फैल गई. ये मालगाड़ी रोजा से चलकर रामगंगा स्टेशन पहुंची थी. वहां से मालगाड़ी को कासगंज जाना था. उससे पहले ड्राइवर बदलने दौरान जानकारी हुई. सूचना पर पहुंची जीआरपी ने कटे सिर को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर धड़ की तलाश शुरू कर दी है.
बरेली जीआरपी इंस्पेक्टर ध्रुव कुमार ने बताया कि लोको पायलट दीपक शर्मा एक खाली मालगाड़ी रोजा से लेकर बरेली के रामगंगा स्टेशन पर पहुंचे. वहां से उस मालगाड़ी को लोको पायलट विजय कुमार को लेकर कासगंज जाना था. इसी दौरान मालगाड़ी हैंडोवर करने से पहले जब लोको पायलट विजय कुमार ने मालगाड़ी के इंजन के नीचे देखा तो उसमें एक महिला का कटा सिर फंसा हुआ था. महिला के धड़ का कुछ पता नहीं था. यह देखकर वहां मौजूद लोको पायलट और उनके साथियों ने मामले की सूचना जीआरपी थाने को दी.
जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि प्रथम दृष्टया महिला का सिर कई दिन पुराना लग रहा है. लोको पायलट दीपक शर्मा ने बताया कि उनसे गाड़ी लाने के दौरान कहीं भी कोई इस टाइप का हादसा भी नहीं हुआ है, न ही कोई महिला उनकी ट्रेन की चपेट में आई थी.