एसी कोच में महिला से टीटीई ने किया दुष्कर्म, दो साल के बच्चे के साथ सफर कर रही थी पीड़िता
Woman Raped by TTE
चन्दौसी (संभल): Woman Raped by TTE: लिंक एक्सप्रेस के एसी कोच में पांच दिन पहले एक महिला यात्री के साथ गैंगरेप की शर्मनाक घटना(Shameful incident of gang rape) प्रकाश में आई है। पीड़िता ने शनिवार को चन्दौसी जीआरपी(Chandausi GRP) में टीटी और एक अन्य के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज(A case of gang rape has been filed) कराया है। जीआरपी एसपी अपर्णा गुप्ता ने शनिवार को चन्दौसी पहुंच कर पीड़ित महिला से पूछताछ की है। उधर, सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि आरोपी टीटी को निलंबित कर दिया गया है।
टीटीई ले गया एसी कोच में / TTE took the AC coach
संभल के चन्दौसी की महिला ने शनिवार को जीआरपी चन्दौसी के प्रभारी निरीक्षक को तहरीर दी। आरोप है कि वह 16 जनवरी की शाम करीब आठ बजे वह देहरादून से प्रयागराज जाने वाली लिंक एक्सप्रेस (अब सूबेदारगंज एक्सप्रेस-14114) का चंदौसी रेलवे स्टेशन पर इंतजार कर रही थी। उसके साथ उसका दो साल का बच्चा भी था। उसके पास जनरल का टिकट था। स्टेशन पर ही उसकी मुलाकात टीटी राजू सिंह ने हुई। जिसे वह पहले से जानती थी। टीटी ने बच्चे के साथ लंबे सफर में होने वाली मुश्किलों का हवाला देकर उसे ट्रेन के एसी फस्ट के बी सेक्शन मे बिठा दिया। उसने बताया कि वह अलीगढ़ तक ट्रेन में ही ड्यूटी पर रहेगा और उसे कोई दिक्कत नहीं होगी। उसके बाद वह जनरल डिब्बे में बैठ सकती है।
बच्चे को ऊपर वाली सीट पर लेटा दिया / The child was laid on the upper seat
महिला ने आरोप लगाया कि सफर के दौरान रात करीब 9.55 बजे टीटी राजू सिंह अपने एक साथी के साथ कोच में आया और खाने के पूछा। मना करने पर उसने खुली बोतल से पानी पिला दिया। इसके बाद उसे चक्कर आने लगे। उसने टीटी को भी इस बारे में बताया लेकिन उसने नींद आने की बात कहकर कोच का दरवाजा बंद कर लिया। बच्चे को ऊपर वाली सीट पर लिटा दिया। इसके बाद टीटी और उसके साथी ने उसके साथ दुष्कर्म करके बाहर चले गए। उसने चीखने-चिल्लाने की काफी कोशिश की लेकिन तेज चक्कर आने के कारण उसकी आवाज नहीं निकली। जीआरपी चन्दौसी ने तहरीर के आधार पर राजू सिंह टीटी और उसके एक साथी नाम पता अज्ञात के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी जीआरपी अपर्णा गुप्ता भी घटना की जानकारी होने पर मुरादाबाद से चंदौसी पहुंचीं और पीड़िता से पूछताछ की। देर शाम टीटी राजू सिंह को निलंबित कर दिया गया।
यह पढ़ें:
माता बनी कुमाताः मां ने 5 महीने के बच्चे की पटक-पटककर की हत्या, पति की तहरीर पर मामला दर्ज
फूटी किस्मत! यूपी में मोबाइल छीनकर भागे बदमाश, कुछ ही दूर पर खत्म हो गया बाइक का पेट्रोल, और फिर..