मोबाइल स्नैचिंग का विरोध कर रही महिला ट्रेन से गिरी, मौत; धरे गए बदमाश
Mobile Snatch in Chennai Train
चेन्नई। Mobile Snatch in Chennai Train: चेन्नई में एक महिला की मोबाइल छीनने के दौरान ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला ट्रेन में फोन पर बात कर रही थी, तभी दो लोगों ने उससे मोबाइल छीनने की कोशिश की। इसमें महिला ट्रेन से प्लेटफॉर्म पर गिर गई।
ट्रेन से गिरने से महिला की मौत (Woman dies after falling from train)
जानकारी के मुताबिक, प्लेटफॉर्म पर गिरने के बाद महिला के सिर में गंभीर चोटें आईं थी और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन शनिवार को 22 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने बताया कि ये घटना बीते रविवार (2 जुलाई) की है। उन्होंने कहा कि महिला एक लोकल ट्रेन में सफर कर रही थी। वह चेन्नई के इंदिरा नगर स्टेशन पर ट्रेन के फुटबोर्ड पर खड़ी होकर अपने फोन पर बात कर रही थी।
बदमाशों ने की मोबाइल छीनने की कोशिश (Miscreants tried to snatch mobile)
इसी बीच, आरोपियों ने मोबाइल छीनने का प्रयास किया, तो महिला ने विरोध किया, जिससे वह ट्रेन से प्लेटफॉर्म पर गिर गई। पुलिस ने कहा कि दोनों ने उसका मोबाइल फोन चुरा लिया और उसे वहीं बेहोश छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इधर, पुलिस टीम साइबर अपराध शाखा की मदद से महिला के मोबाइल के लोकेशन को ट्रैक किया। लोकेशन मिलने के बाद पुलिस राजू नाम के एक व्यक्ति तक पहुंची, जो बेसेंट नगर में एक मछली की दुकान पर काम करता है।
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार (Police arrested the accused)
पूछताछ के दौरान राजू ने बताया कि उसने दो लोगों से 2000 रुपये में फोन खरीदा था। उसकी मदद से पुलिस ने मुख्य आरोपी मणिमारन और विग्नेश को गिरफ्तार कर लिया है।
इन दोनों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान महिला से फोन छीनने की बात कबूल की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
यह पढ़ें:
रेत सा सरक गया हाईवे; जम्मू-श्रीनगर रोड का ये VIDEO देखा आपने? डराने वाला है
दिल्ली: लॉरेंस बिश्नोई सिंडिकेट के तीन शार्प शूटर गिरफ्तार
अगवा कर दलित लड़कियों से कई दिनों तक करते रहे गैंगरेप, चार आरोपी गिरफ्तार