सऊदी में महिला को चुकानी पड़ी सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने की कीमत, कोर्ट ने सुनाई 45 साल कैद की सजा
सऊदी में महिला को चुकानी पड़ी सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने की कीमत, कोर्ट ने सुनाई 45 साल कैद की सजा
Saudi Arab Laws : सऊदी अरब (Saudi Arab) में एक महिला नूरा अल-क़हतानी (Nourah al-Qahtani) को सोशल मीडिया पर पोस्ट करना महंगा पड़ गया है. उसको महज सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के कारण 45 साल जेल की सजा सुनाई गई है. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक सऊदी अरब में यह दूसरा ऐसा मामला है जिसमें सोशल मीडिया (Socia Media Use) के इस्तेमाल को लेकर इतनी कठोर सजा सुनाई गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नूरा पर इंटरनेट के जरिए देश के सामाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचाने और सार्वजनिक व्यवस्था के उल्लंघन का मामला दर्ज किया था. नूरा पर यह कार्रवाई साइबर अपराध विरोधी कानून के तहत की गई है.
जमाल खशोगी की संस्था ने जारी किये कागजात
नूरा पर हुई कार्रवाई के कागजात सऊदी अरब के दिवंगत पत्रकार जमाल खशोगी की वाशिंगटन स्थित संस्था ने जारी किये हैं, हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में इन दस्तावेजों को सत्यापित नहीं किया जा सका है. नूरा अल-क़हतानी का ट्विटर पर अकाउंट कुछ खास एक्टिव नहीं है, लेकिन उनके ट्वीट के कारण उनको जुलाई 2021 में गिरफ्तार कर लिया गया था और विशेष न्यायालय में इसी अपराध के लिए दोषी ठहराया था.
नूरा से पहले किस महिला को सुनाई गई है कैद की सजा?
बाद में नूरा ने इस महीने की शुरूआत में उच्च अदालत में अपील की लेकिन यहां से भी उनको कोई राहत नहीं मिल सकी. नूरा (Nourah al-Qahtani ) से पहले सऊदी अरब (Saudi Arab) ने सलमा अल-शहाब (Salma al-Shehab) नाम की एक महिला को सोशल मीडिया के इस्तेमाल के कारण 34 साल कैद की सजा सुनाई थी.