हरियाणा में विचलित करने वाला मंजर: गोद में बच्चा, कान में लगा मोबाइल...सड़क पर चलते-चलते इस तरह सीवरेज होल में समा गई महिला
woman fell inside an open sewerage hole in faridabad
अक्सर देखने में आता है कि लोग खुले सीवरेज होल में गिर जाते हैं और इस दौरान कई लोग अपनी जान भी गवां बैठते हैं| इस सबके पीछे वजह होती है लापरवाही यानि सीवरेज होल को खुला छोड़ देना, उसपर ढक्क्न न लगाना| बरहाल, एक ऐसे ही मामले का एक ताजा वीडियो हरियाणा के फरीदाबाद से सामने आया है| जहां होल को खुला छोड़ देने की तो घोर लापरवाही नजर आती ही है साथ ही होल में गिरने वाली एक महिला की लापरवही भी साफ दिख रही है|
दरअसल, वीडियो में दिखता एक महिला जिसकी गोद में एक बच्चा है, वह सामने से आ रही है| महिला के कान में मोबाइल लगा हुआ है, वह किसी से बात कर रही है| महिला का पूरा ध्यान मोबाइल पर ही होता है कि इसी बीच जब वह होल के पास से गुजरती है तो उसका एक पैर होल के कोने से स्लिप हो जाता है और सीधा अपने बच्चे सहित होल में समा जाती है|
वो तो गनीमत इतनी रहती है कि ऐसी घटना घटने के वक्त आसपास लोग मौजूद होते हैं जो कि दौड़कर होल के पास जाकर महिला और बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लेते हैं| महिला और बच्चे की हालत ठीक बताई जा रही है लेकिन महिला होल में गिरने से काफी घबरा गई थी| बताया जाता है कि महिला वैक्सीन लगवाने आई हुई थी और उसके साथ यह हादसा हो गया|
इस लिंक पर क्लिक कर देखें पूरा वीडियो - https://fb.watch/8IUXiHdlR3/