Woman cutting grass dies due to electrocution in Manikarna Valley

घास काट रही महिला का मणिकर्ण घाटी में करंट लगने से मौत

Woman cutting grass dies due to electrocution in Manikarna Valley

Woman cutting grass dies due to electrocution in Manikarna Valley

कुल्लू:कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी के शारणी में घास काट रही एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही जरी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अब आगामी कार्रवाई की जा रही है।

महिला अपने बगीचे में घास काट रही थी कि उसे करंट लग गया। बगीचे में बिजली की मेन लाइन काफी नीचे थी। महिला उसकी चपेट में आ गई। उस दौरान महिला का बेटा और महिला की मां भी साथ ही घास काट रहे थे। सूचना मिलते ही जरी चौकी से पुलिस मौका पर पहुंची। वहीं, पूछताछ में पाया गया कि मृतक महिला की पहचान निर्मला देवी पत्नी राम लाल निवासी गांव शारणी डाकघर जलुग्रा तहसील भुंतर जिला कुल्लू उम्र 41 वर्ष के रूप में हुई है। एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस की टीम ने मामला दर्ज कर लिया है और अब इस मामले की आगामी कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।