Woman commits suicide by killing four children in Rajasthan
BREAKING
महाकुंभ में सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं, इंटेलिजेंस बढाएं, माफिया के गुर्गों पर भी कार्रवाई करें तेज : मुख्यमंत्री योगी दिल्ली के मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह की खास बात: कर्तव्य पथ पर दस साल बाद होगी चंडीगढ़ की झांकी कांग्रेस की ओर से बनाई फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के प्रभारी करण दलाल का खुलासा: ईवीएम ने भाजपा को चुनाव जिताया, प्रायोजित था हरियाणा विधानसभा चुनाव बीते साल में लगातार घटा लाइसेंस सस्पेंड होने का मामला: बिना हेलमेट व नशे में गाड़ी चलाने से अधिकांश ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड 24 दिसंबर 2024 का राशिफल; मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशियों का हाल, कैसा रहने वाला है आज आपका दिन, जान लीजिए

राजस्थान में महिला ने चार बच्चों को मार कर की खुदकुशी

Woman commits suicide by killing four children in Rajasthan

Woman commits suicide by killing four children in Rajasthan

Woman commits suicide by killing four children in Rajasthan- राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक महिला ने कथित तौर पर दहेज को लेकर ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किए जाने के बाद अपने चार बच्चों की हत्या कर दी और फिर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक, उर्मिला नाम की महिला अपने बच्चों के साथ घर पर थी, जबकि उसका पति जेठा राम काम के सिलसिले में जोधपुर गया हुआ था।

उसने पहले अपने बच्चे विक्रम (5), भावना (8), मनीषा (2) और विमला (3) को एक बाजरा के टैंकर के अंदर बंद कर दिया और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

रविवार शाम तक जब परिवार के सदस्यों ने उसे नहीं देखा तो वे घर गए और शव देख कर चौंक गए। जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस ने कहा कि पूरी जांच की जाएगी। हालांकि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की बात सामने आ रही है, लेकिन सभी पहलुओं पर विचार किया जाएगा।

हालांकि, उर्मिला के चाचा, जिनका नाम दुर्गाराम है, ने जेठा राम और उसके ससुराल वालों पर पिछले पांच वर्षों में पीड़िता का उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि परिजनों ने पति के खिलाफ हत्या और दहेज प्रताड़ना का भी मामला दर्ज कराया है।

भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।