एक पॉलिथीन में सिर, दूसरी पॉलिथीन शरीर के कई टुकड़ों से भरी... दिल्ली में ये कैसा भयानक मर्डर, पुलिस भी दहल गई
Woman Body into Pieces Recovers near Geeta Colony Flyover Area in Delhi
Woman Body into Pieces Recovers in Delhi: दिल्ली स्थित गीता कॉलोनी इलाके के फ्लाइओवर के पास एक लाश कई टुकड़ों में मिली है। लाश दो ब्लैक पॉलिथीन में थी। एक पॉलिथीन में सिर था और दूसरी पॉलिथीन में लाश के कई टुकड़े पड़े हुए थे। वहीं अब तक की शुरुवाती जांच में यह लाश एक महिला की बताई जा रही है। क्योंकि सिर के जो बाल हैं वो महिलाओं के जैसे लंबे हैं। फिलहाल, दिल्ली पुलिस के तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटे हुए हैं। आस-पास घेराबंदी कर दी गई है। मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची है। जिसने जांच के लिए साक्ष्य और सैंपल जुटाए हैं। दिल्ली पुलिस को यह भी आशंका है कि, लाश के कुछ पार्ट्स मिसिंग भी हो सकते हैं।
सुबह 9.15 बजे सूचना पहुंची
दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट सीपी सेंट्रल रेंज परमादित्य ने खुद मौके पर पहुंचकर छानबीन की है और लाश के संबंध में मीडिया को जानकारी भी दी।ज्वाइंट सीपी ने बताया कि, इलाके के एक शख्स ने बुधवार सुबह करीब 9.15 बजे दिल्ली पुलिस के पास सूचना दी कि, गीता कॉलोनी इलाके के फ्लाइओवर के नजदीक एक लाश पड़ी है। जिसके बाद दिल्ली पुलिस के आलाधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। जांच में पुलिस को दो ब्लैक पॉलिथीन मिलीं। दोनों कुछ ही दूरी पर थीं।जब इन्हें चेक किया तो एक ब्लैक पॉलिथीन में सिर पड़ा था जबकि दूसरी ब्लैक पॉलिथीन में लाश के अन्य कई टुकड़े थे।
ज्वाइंट सीपी सेंट्रल रेंज ने कहा कि, जो सिर मिला है उसके लंबे बालों को देखते हुए हम यही मानकर चल रहे हैं कि लाश एक महिला की है। हालांकि, लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है। लाश के टुकड़े इकट्ठा करके पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच के लिए ले जाए गए हैं। इसके अलावा अगर लाश का कोई अंग मिसिंग होगा तो पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच में उसकी जानकारी मिल जाएगी। फिलहाल, इस घटना से दिल्ली पुलिस में भी हड़कंप मच गया है। साथ ही गीता कॉलोनी इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं दिल्ली पुलिस ने फ्लाइओवर के पास लगे सीसीटीवी वीडियोज खंगालने शुरू कर दिए हैं। इलाके में भी सुराग ढूढ़े जा रहे हैं। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ग्राउंड पर है। घटना को लेकर दिल्ली के सभी थानों में सूचना दे दी गई है।
एएनआई के हवाले से वीडियो
स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को घेरा
इधर, गीता कॉलोनी इलाके की इस घटना को लेकर दिल्ली महिला आयोग की चीफ स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को घेरा है। स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर लिखा- 'दिल्ली के गीता कॉलोनी में महिला की लाश के कई टुकड़े मिले हैं। पुलिस को नोटिस भेज रहे हैं। महिला कौन थी? दोषी कब तक अरेस्ट होगा? एक के बाद एक भयानक मर्डर दिल्ली में क्यों हो रहे हैं? कानून-व्यवस्था पूरी तरह चौपट है।'
गौरतलब है कि दिल्ली में पिछले कुछ समय से टुकड़ों वाली कई लाशें मिल चुकी हैं। दिल्ली का श्रद्धा वाल्कर हत्याकांड भी आपको ध्यान रहे। इस हत्याकांड ने सबको कंपा दिया था। श्रद्धा के मुस्लिम प्रेमी ने लिव इन रहते श्रद्धा की हत्या कर दी थी और फिर उसकी लाश के कई टुकड़े किए और दिल्ली में इधर-उधर फेंक दिए थे। गीता कॉलोनी इलाके की इस घटना के बाद एक बार फिर श्रद्धा हत्याकांड की यादें ताजा हो गईं हैं।