महिला एएसपी को इंडिपेंडेंट चार्ज थाना मणिमाजरा प्रभारी का चार्ज
![Woman ASP given Independent Charge](https://www.arthparkash.com/uploads/a17d1dbb-e9c2-4fec-ac99-66324142b5a3.jpg)
Woman ASP given Independent Charge
दो महिला इंस्पेक्टरो समेत 7 इंस्पेक्टर इधर से उधर।
इंस्पेक्टर रंजीत सिंह ऑपरेशन सैल में।
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Woman ASP given Independent Charge: यूटी पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा शुक्रवार को आदेश जारी कर एजीएमयूटी 2022 आईपीएस अधिकारी महिला एएसपी श्रुति को इंडिपेंडेंट चार्ज थाना मणिमाजरा का चार्ज दिया गया।जबकि हाल ही में बहाल हुए चंडीगढ़ पुलिस के इंस्पेक्टर रंजीत सिंह को ऑपरेशन सैल में तैनात किया है। इंस्पेक्टर रंजीत सिंह इससे पहले भी कई थानों के प्रभारी और अहम यूनिटों में अपनी सेवाएं दे चुके है।और कई महत्वपूर्ण मामलों को सुलझाया है। थाना मणिमाजरा के प्रभारी इंस्पेक्टर रामदयाल को इंचार्ज सेंट्रलाइज्ड डी ई अतिरिक्त चार्ज कैंटीन, इंस्पेक्टर मनिंदर सिंह को इंचार्ज ऑपरेशन सैल से इंस्पेक्टर/एडमिन ऑपरेशन सैल,महिला इंस्पेक्टर रीना यादव को इंचार्ज कम्युनिटी पुलिसिंग एमटीएमसी एड लॉ एंड ऑर्डर अतिरिक्त चार्ज इंचार्ज सेंट्रलाइज्ड डीई ब्रांच,अतिरिक्त चार्ज ऑफ इंचार्ज पीसीसी से इंचार्ज पीसीसी अतिरिक्त चार्ज एमटीएमसी/पीएलडब्लूसी, इंस्पेक्टर सुखदीप सिंह को इंचार्ज हाई कोर्ट मॉनिटरिंग सेल से सुरक्षा विंग,इंस्पेक्टर शेर सिंह को इंचार्ज पीओ एड समन स्टॉफ से अतिरिक्त चार्ज इंचार्ज हाई कोर्ट मॉनिटरिंग सेल,महिला इंस्पेक्टर सरिता रॉय को इंचार्ज कंप्यूटर सेल एड कैंटीन से इंचार्ज कंप्यूटर सेल अतिरिक्त चार्ज लॉ एंड ऑर्डर और सीपीडी लगाया गया है।