Panchkula: ड्रग पैडलर के खुलासे पर महिला 338 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार
- By Habib --
- Saturday, 28 Jan, 2023

Drug peddler revelations
पंचकूला। Drug peddler revelations: जिले में मादक पदार्थों की सप्लाई चेन को तोड़ने में जुटी पंचकूला पुलिस ने एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ड्रग पैडलर मनोज कुमार के खुलासे पर ट्रक महिला राजकुमार तक पंहुच गयी, जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 336 ग्राम चरस बरामद हुई।
2 दिन पहले एंटी नारकोटिक्स सेल ने ड्रग पेडलर Drug peddler मनोज कुमार को नाके पर गिरफ्तार किया था। उसी ने पूछताछ के दौरान राजकुमारी के नाम का खुलासा किया था पुलिस ने जांच में बताया कि मनोज कुमार को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर जब पूछताछ की गई तो उसने खुलासा किया कि वह महिला ड्रग पेडलर से मादक पदार्थ लाकर सप्लाई कर रहा था।
गौरतलब है कि 26 जनवारी को दिन पहले सेल की टीम नाका लगाकर चैकिंग कर रही थी। युवक ने जैसे ही भागने की कोशिश की तो पुलिस ने उसे मौके पर ही दबोच कर तलाशी ली तो उसके पास से 110 ग्राम चरस बरामद की थी। पुलिस को शक है कि महिला के संपर्क में आये अन्य लोग पंचकूला में ड्रग्स सप्लाई करते हैं। जिनके बारे में पुलिस छानबीन कर कर रही है।
यह पढ़ें:
Haryana : हरिहर योजना के तहत किया जा रहा अनाथ बच्चों का पालन-पोषण : मनोहर लाल
यह पढ़ें:
Haryana: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की गोहाना में जन उत्थान रैली कल