सीएम को किया ट्वीट को पंचकूला अस्पताल में भर्ती महिला को मिला किट

सीएम को किया ट्वीट को पंचकूला अस्पताल में भर्ती महिला को मिला किट

सीएम को किया ट्वीट को पंचकूला अस्पताल में भर्ती महिला को मिला किट

सीएम को किया ट्वीट को पंचकूला अस्पताल में भर्ती महिला को मिला किट

एक ट्वीट ने यमुनानगर के गांव में करवाई फोगिंग

चंडीगढ़, 11 नवम्बर। सीएम विंडो व ट्विटर हैंडल अब डेंगू संक्रमण को रोकने व मरीजों की  सहायता के लिए भी मददगार साबित हो रहा है। मुख्यमंत्री के ओएसडी भूपेश्वर दयाल ने बताया कि पंचकूला के नागरिक अस्पताल में डेंगू की मरीज कुमारी अंचल के बारे में ट्विट किया गया कि अस्पताल में किट उपलब्ध न होने के कारण अस्पताल का स्टॉफ कह रहा है कि मार्किट से इस किट को खरीद लो। मार्किट में भी यह उपलब्ध नहीं है। आपसे मानवता आधार पर हस्ताक्षेप करने का अनुरोध है। प्लाजमा देने के लिए डॅनर तैयार है। 
भूपेश्वर दयाल ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा तत्काल संज्ञान लिया गया और प्लाज्मा देने के लिए किट्स का प्रबंध के निर्देश अस्पताल के अधिकारियों को दिए गए। ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. मनोज त्यागी ने सूचित किया कि शिकायकर्ता से फोन पर बात की गई है कि उसकी मांग के अनुरूप समस्या का समाधान कर दिया गया है।
भूपेश्वर दयाल ने बताया कि यमुनानगर जिले से अभिषेक कौशिक ने 24 अक्तूबर को ट्वीट किया गया कि दुसानी गांव में डेंगू के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। कुछ की स्थिति गंभीर है। सीएम कार्यालय द्वारा संज्ञान के बाद यहां फोगिंग करवाई गई।