ATM से पैसे निकालना पड़ेगा और महंगा! इतना चुकाना पड़ सकता है ज्यादा, जानें पूरी खबर
Cash Withdrawal Limit
Cash Withdrawal Limit: कैश के लिए एटीएम का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए एक बुरी खबर है. ऐसे ग्राहकों को आने वाले दिनों में झटका लग सकता है और एटीएम से कैश निकालना महंगा हो सकता है. इसका कारण है कि एटीएम ऑपरेटर्स चार्ज बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.
ग्राहकों पर पड़ेगा ये असर
ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, एटीएम ऑपरेटर्स ने इंटरचेंज फी को बढ़ाने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने रिजर्व बैंक और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम यानी एनपीसीआई से संपर्क किया है. इंटरचेंज फी उस शुल्क को कहते हैं, जिसका भुगतान ग्राहक एटीएम से कैश निकासी की एवज में करते हैं. अगर इस चार्ज को बढ़ाया जाता है तो एटीएम से कैश निकालने पर ग्राहकों को ज्यादा शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा.
इतना बढ़ाने की हो रही मांग
एटीएम ऑपरेटर्स के संगठन कंफेडरेशन ऑफ एटीएम इंडस्ट्री यानी सीएटीएमआई का कहना है कि इस चार्ज (इंटरचेंज फी) को अधिकतम 23 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन तक बढ़ाया जाना चाहिए. एटीएम मैन्युफैक्चरर एजीएस ट्रांजेक्ट टेक्नोलॉजीज का कहना है कि उसने इंटरचेंज फी को बढ़ाकर 21 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन करने की मांग की है, लेकिन कई अन्य ऑपरेटर्स की मांग 23 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन करने की है.
3 साल पहले हुआ था बदलाव
इंटरचेंज फी को आखिरी बार 2021 में बढ़ाया गया था. उस समय इंटरचेंज फी को 15 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन से बढ़ाकर 17 रुपये किया गया था. उसके बाद से चार्ज 17 रुपये ही है. ऑपरेटर्स का कहना है कि चार्ज में पिछला बदलाल काफी अंतराल के बाद किया गया था, लेकिन इस बार देरी नहीं होगी. उनका मानना है कि अब जल्दी ही इसमें बदलाव संभव है.
क्या है इंटरचेंज फी?
इंटरचेंज फी का भुगतान एक बैंक के द्वारा दूसरे बैंक को किया जाता है. मान लीजिए कि एटीएम कार्ड एसबीआई का है और एटीएम मशीन पीएनबी का. ऐसे में होने वाले ट्रांजेक्शन के बदले में एसबीआई की ओर से इंटरचेंज फी का भुगतान पीएनबी को किया जाएगा. बैंक अंतत: इस चार्ज का भार ग्राहकों पर ट्रांसफर करते हैं.