नामांकन वापसी के पहले दिन 33 नामांकन पत्र वापस लिये
नामांकन वापसी के पहले दिन 33 नामांकन पत्र वापस लिये
चंडीगढ़, 3 फरवरी:
पंजाब राज्य विधान सभा चुनाव 2022 के लिए ऐलाने गए प्रोग्राम के अनुसार आज 33 व्यक्तियों की तरफ से अपने नामांकन पत्र वापस लिए गए।
इस संबंधी जानकारी देते मुख्य निर्वाचन अफ़सर पंजाब डा. एस. करुणा राजू ने बताया कि राज्य के 117 विधान सभा हलकों के लिए 2266 नामांकन पत्र दाखि़ल किये गए थे जिन में से 1645 नामांकन पत्र ठीक पाये गए जबकि 588 नामांकन पत्र रद्द कर दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि 4फरवरी, 2022 नामांकन पत्र वापस लेने का आखिरी दिन है और इस दिन उम्मीदवारों को चुनाव निशान भी अलाट किये जाएंगे।