सरकार का बागवानी विभाग की सहायता से किसानों को दीवाली तोहफा
सरकार का बागवानी विभाग की सहायता से किसानों को दीवाली तोहफा
श्रीमति सुमिता मिश्रा, एसीएस ने वेबीनार के जरिए किया बागवानी सहायता केन्द्र का शुभारंभ
बागवानी सहायता केन्द्र से होगा, किसानों की समस्या का समाधान
उ़द्यान भवन पंचकूला में श्रीमति सुमिता मिश्रा, अतिरिक्त मुख्य सचिव, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने वेबीनार के माध्यम से बागवानी सहायता केंद्र, टोल फ्री नंबर-1800-180-2021 एवं यूटयूब चैनल का शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि इस टोल फ्री नंबर की सहायता से किसानों की बागवानी से सम्बधित समस्याओं का समाधान हो सकेगा एवं यूटयूब चैनल की सहायता से विभागीय जानकारी मिलेगी। इस सहायता केन्द्र, का मुख्यालय उद्यान भवन, पंचकूला रखा गया है। उन्होंने कहा कि सरकार समय-समय पर किसानों के लिए विभाग के माध्यम से नई योजनाएं लागू करवाता आ रहा है। बागवानी सहायता केन्द्र के आरंभ होने से किसानों की समस्याओं का समाधान हाथों-हाथ हो सकेगा। इस मौके पर विभाग के संयुक्त निदेशक, उप-निदेषक व सभी जिला उद्यान अधिकारी मौजूद रहें।
सहायता केन्द्र से मिलेगी बागवानी की हर एक जानकारी- एसीएस
श्रीमति सुमिता मिश्रा, अतिरिक्त मुख्य सचिव, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने कहा कि बागवानी सहायता केन्द्र के आरम्भ होने से किसानों को बागवानी से संबंधित हर एक जानकारी उपलब्ध हो सकेगी। किसान बागवानी योजानाएं, फसलों में आने वाली बीमारियों व अनुदान से संबंधित जानकारी ले सकेगें। अक्सर किसानों को कोई भी जानकारी लेने के लिए जिला उद्यान कार्यालय जाना पड़ता था। अधिकारी एवं कर्मचारी के न मिलने पर उसे कई -कई बार चक्कर काटने पड़ते थे। यह सहायता केन्द्र उन्हें इस समस्या से राहत देगा। श्रीमति मिश्रा ने कहा कि किसान की प्रत्येक कॉल बागवानी विषेशज्ञों द्वारा ली जाएगी, जो किसानो की समस्या का समाधान साथ के साथ करेगें। उन्होंने कहा कि विभाग का यूटयूब चैनल भी किसानों के लिए काफी कारगार साबित होगा। विभाग की हर एक जानकारी चैनल पर अपलोड़ की जा रही है। जिसके माध्यम से किसानों को विभाग एवं बागवानी खेती से सम्बधित हर एक जानकारी मिल सकेगी।
सहायता केन्द्र से किसानों को मिलेगा लाभ- डॉ. सैनी
डॉ. अर्जुन सिंह सैनी, महानिदेशक उद्यान ने कहा कि टोल फ्री नंबर की शुरूआत होने से किसानों को इसका काफी लाभ पहुंचेगा। बागवानी खेती की जानकारी फोन के माध्यम से लेकर अपनी परम्परागत खेती में बदलाव कर सकेगें। उन्हें फोन पर ही खाद, बीज, फसलों की बीमारियों आदि की जानकारी मिल सकेगी। इस सहायता केन्द्र से किसानों की समय की बचत हो सकेगी। किसान कार्यालयों के चक्कर काटने की बजाय, फोन के माध्यम से जानकारी हासिल कर सकेगें। इसमें कोई दो राय नहीं है कि किसानों को इसका काफी लाभ पहुंचेगा। सही समय पर सही जानकारी मिलना किसानों के लिए काफी फायदेमंद होगा। डॉ. सैनी ने कहा कि विभाग का यूटयूब चैनल भी किसानों को नई दिशा में ले जाने में मदद करेगा।