With the arrival of monsoon, the prices of vegetables increased, the smell of tadka in the kitchen reduced

मानसून आते ही सब्जियों के भाव बढ़े, रसोई में तडक़े की महक हुई कम 

With the arrival of monsoon, the prices of vegetables increased, the smell of tadka in the kitchen r

With the arrival of monsoon, the prices of vegetables increased, the smell of tadka in the kitchen r

With the arrival of monsoon, the prices of vegetables increased, the smell of tadka in the kitchen reduced- नूंह। मानसून आते ही कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात के चलते सब्जियों के भाव बढ़ गए हैं। हरियाणा में भी इन दिनों सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। प्याज, टमाटर, लहसुन और हरी मिर्च के दाम में लगातार बढोतरी हो रही है। सब्जियों के दाम में आए उछाल से रसोई में लगने वाले तडक़े की महक भी धीमी पड़ गई है।

सब्जियों की बढ़ती कीमतों ने घर का बजट बिगाड़ दिया है, इससे लोग परेशान हैं। 20 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर 140 -150 रुपए किलो के भाव से बिक रहा है। कुछ दिन पहले प्याज 20 रुपए किलो था, जो अब 60 - 70 रुपए किलो तक पहुंच गया है।

वहीं सब्जियों का राजा आलू के भी भाव बढ़ गए हैं। बाजार में इसकी कीमत 20 - 50 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है। गोभी 40 - 80 रुपए किलो, हरी मिर्च 60 से बढ़ कर 120 रुपए किलो हो गई। लौकी 20 से बढक़र 60 रुपए हो गई है। सब्जियों में स्वाद बढ़ाने वाले हरा धनिया, अदरक के दाम भी दोगुने से ज्यादा हो गए हैं।

सब्जी विक्रेता खालिद के अनुसार मौसम की वजह से 15 दिनों से लगातार भाव बढ़ रहे हैं। आने वाले समय में सब्जियों के दामों में और भी इजाफा होने की संभावना है, क्योंकि बरसात में सब्जियों की फसल में आने वाला फूल झड़ जाता है। इससे सब्जियों के उत्पादन में कमी आती है। उत्पादन कम होने से दामों में इजाफा हुआ है।

सब्जी विक्रेता मुश्ताक का कहना है कि सब्जियों के दाम बढऩे से दुकानदारी पर काफी असर पड़ रहा है। महंगाई के चलते गरीब आदमी कम सब्जियां खरीद रहा है। 300 रुपए रोज कमाने वाला इतनी महंगी सब्जियां कैसे खरीद पाएगा ?

हरियाणा के 9 जिलों में बारिश, सडक़ों पर 1 फीट पानी

हरियाणा में शनिवार को 9 जिलों में बारिश हुई। इसमें अंबाला, हिसार, सिरसा, भिवानी, फरीदाबाद, महेंद्रगढ़, नूंह, सोनीपत, पंचकूला में बारिश रिकॉर्ड दर्ज की गई। सबसे ज्यादा पानी मेवात के मंडकोला में 19.5 एमएम गिरा। वहीं पंजाब में पटियाला, बरनाला, मोगा, मोहाली और फिरोजपुर में बारिश रिकॉर्ड की गई। सबसे ज्यादा बारिश पटियाला में 56 रूरू हुई। प्रदेश में शुक्रवार-शनिवार की मध्यरात्रि हुई बारिश के बाद न्यूनतम तापमान में शनिवार 4.3 डिग्री की गिरावट देखने को मिली है। हिमाचल के सिरमौर जिले में रेणुका-संगड़ाह मार्ग पर कलथ के पास निजी बस पर चट्टान गिर गई। बस चालक और एक महिला को मामूली चोटें आईं। 8 जिलों में मानसून ने अच्छी रफ्तार पकड़ ली है। जुलाई के पहले पांच दिनों में प्रदेश में सामान्य से 59 फीसदी अधिक बारिश हुई है। मौसम विभाग ने हिमाचल के छह जिलों में फ्लैश-फ्लड का अलर्ट जारी किया है। यह चेतावनी मंडी, शिमला, सिरमौर, कांगड़ा, कुल्लू और किन्नौर जिलों को दी गई है। इसे देखते हुए स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को एहतियात बरतने और नदी-नालों के पास न जाने की सलाह दी गई है।