दिवंगतों को श्रद्धांजलि के साथ हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू
- By Krishna --
- Monday, 26 Dec, 2022
Winter session of Haryana Vidhansabha begins with tributes to martyrs
Winter session of Haryana Vidhansabha begins with tributes to martyrs : चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा (Haryana Legislative Assembly) के आज आरम्भ हुए शीतकालीन सत्र (Winter Session) के प्रथम दिन सदन में पिछले सत्र से लेकर इस सत्र की अवधि के दौरान मृत्यु को प्राप्त हुए हरियाणा के दिवंगत पूर्व राज्यपाल, विधायकों और शहीद जवानों के सम्मान में शोक प्रस्ताव पढ़े गए और शोक संतप्त परिवारों के सदस्यों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की गई।
मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष व विपक्ष के नेता ने पढ़े शोक प्रस्ताव / Chief Minister, Assembly Speaker and Leader of Opposition read condolence proposal
सर्वप्रथम सदन के नेता मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Chief Minister Manohar Lal) ने शोक प्रस्ताव पढ़े। इनके अलावा, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता (Assembly Speaker Gyan Chand Gupta) और विपक्ष के नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने भी शोक प्रस्ताव पढक़र अपनी ओर से श्रद्धांजलि दी। विधानसभा अध्यक्ष ने शोक संतप्त परिवारों को सदन की भावना से अवगत करने का आश्वासन भी दिया। सदन के सभी सदस्यों ने खड़े होकर दो मिनट का मौन रखा तथा दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना भी की। सदन में जिनके शोक प्रस्ताव पढ़े गए, उनमें हरियाणा के भूतपूर्व राज्यपाल धनिक लाल मंडल, हरियाणा विधान सभा के भूतपूर्व सदस्य भाग सिंह छात्तर शामिल हैं।
हरियाणा के 17 वीर शहीदों के निधन पर भी शोक व्यक्त किया गया / Condolences were also expressed on the death of 17 brave martyrs of Haryana.
सदन में अदम्य साहस (indomitable courage) दिखाते हुए मातृभूमि की एकता व अखंडता की रक्षा करने के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले हरियाणा के 17 वीर शहीदों के निधन पर भी शोक व्यक्त किया गया। इन वीर शहीदों में जिला गुरुग्राम के लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव (Lt. Col. Saurabh Yadav), जिला भिवानी के गांव नंदगांव के कैप्टन निदेश सिंह यादव, जिला भिवानी के गांव झांवरी के निरीक्षक जितेन्द्र कुमार, जिला महेन्द्रगढ़ के गांव पटीकरा के सहायक उप निरीक्षक विरेन्द्र सिंह, जिला महेन्द्रगढ़ के गांव गणियार के हवलदार सत्येन्द्र पाल, जिला फरीदाबाद के गांव शाहजहांपुर के राइफलमैन मनोज कुमार, जिला हिसार के गांव ढंढेरी के राइफलमैन निशांत मलिक, जिला भिवानी के गांव झांवरी के सिग्नल मैन चन्द्रमोहन, जिला महेन्द्रगढ़ के गांव बुढवाल के नायक मनोज कुमार, जिला झज्जर के गांव सिलानी केशो के नाविक मोहित कुमार, जिला झज्जर के गांव डावला के सिपाही विनोद, जिला रेवाड़ी के गांव रामपुरी के सिपाही योगेश कुमार, जिला रोहतक के गांव बोहर के सिपाही सतपाल, जिला महेन्द्रगढ़ के गांव सुन्दरह के सिपाही कर्ण सिंह, जिला झज्जर के गांव चढ़वाना के सिपाही राजेश, जिला चरखी दादरी के गांव धनासरी के सिपाही मंजीत, जिला यमुनानगर के गांव कल्याणपुर के सिपाही नूर हुसैन, जिला जींद के गांव छाप्पर के सूबेदार सरबजीत पाल सिंह तथा जिला जींद के गांव हाट के हवलदार जसमेर सिंह शामिल हैं।
सिक्किम में सेना का ट्रक खाई में गिरने से हुए 16 जवानों के निधन पर शोक प्रकट किया गया / Condolences expressed over death of 16 jawans in Sikkim as Army truck falls into gorge
इनके अलावा, सदन ने 23 दिसम्बर, 2022 को सिक्किम (Sikkim) के जेमा में सेना का ट्रक खाई में गिरने से 16 जवानों के हुए दु:खद व असामयिक निधन पर भी गहरा शोक प्रकट किया। सदन ने इस दुर्घटना में शहीद हुए हरियाणा के जिला चरखी दादरी के गांव झोझू कलां के हवलदार अरविंद कुमार, जिला हिसार के गांव संदोल के लांस नायक सोमवीर सिंह, जिला फतेहाबाद के गाव पीली मंदौरी के सिपाही विकास कुमार के अलावा सूबेदार गुमन सिंह, नायब सूबेदार चंदन कुमार मिश्रा, नायब सूबेदार ओमकार सिंह, हवलदार चरण सिंह, हवलदार गोपी नाथ माकुर, नायक रविन्द्र सिंह थापा, नायक वैशाख एस, नायक प्रमोद सिंह, नायक श्याम सिंह यादव, नायक लोकेश कुमार, लांस नायक भूपेन्द्र सिंह, लांस नायक मनोज कुमार तथा सिपाही सुखाराम के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक - संतप्त परिवारों के सदस्यों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट की।
उपरोक्त के अलावा, सदन में राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव की माता श्रीमती कृष्णा देवी, विधायक नयन पाल रावत की बहन श्रीमती संतोष देवी तथा विधायक रघुबीर सिंह कादियान के चचेरे भाई श्री धर्मवीर सिंह के दु:खद निधन पर भी गहरा शोक व्यक्त किया गया।
ये भी पढ़ें ...
ये भी पढ़ें ...